iQOO 12 5G Smartphone Launched Today: स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iQOO 12 5G आज इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। इस इंडियन यूजर्स इस स्मार्टफोन पिछले कई महीने से इंतजार कर रहे हैं, और ये इंतजार आज शाम 5 बजे खत्म होने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के पॉवरफुल फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।
iQOO 12 5G Smartphone Launched Today: स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iQOO 12 5G आज इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। इस इंडियन यूजर्स इस स्मार्टफोन पिछले कई महीने से इंतजार कर रहे हैं, और ये इंतजार आज शाम 5 बजे खत्म होने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के पॉवरफुल फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।
बता दें कि आईक्यू अपने इस स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। कंपनी भारत में iQOO 12 5G को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च कर कर सकती है। आईक्यू का नये फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर snapdragon 8 gen 3 दिया गया है। iQOO 12 5G भारत में लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर रन करेगा। इसमें यूजर्स को 6.78 इंच की बड़ी और स्मूथ डिस्प्ले मिलेगी और 144Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी।
The countdown is on! Just 2 hours left for the unveiling of the much anticipated #iQOO12 5G launch!🚀🔥
Tune in for the live event here: https://t.co/dXIIernF77Know More – https://t.co/0rC6Ys3QFB
*T&C Apply#AmazonSpecials #iQOO12Launch pic.twitter.com/ODY0vCBjAn
पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
— iQOO India (@IqooInd) December 12, 2023
iQOO 12 5G में 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल में 50MP + 50MP + 50MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन की संभावित कीमत की बात करें तो 12GB+256GB वेरिएंट को 52,999 रुपये की कीमत और 16GB+512GB वेरिएंट को 57,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है।