HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rakshabandhan 2023 : ईश वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने दिव्यांग, प्रभुजन महिलाओं व बच्चियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

Rakshabandhan 2023 : ईश वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने दिव्यांग, प्रभुजन महिलाओं व बच्चियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

ईश वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह की अगुवाई में बीते 30 अगस्त को स्नेहालय मानस इन्क्लेव और 31 अगस्त को पॉल मर्सीहोम लखनऊ में दिव्यांग ,प्रभुजन महिलाओं ,बच्चियों से राखी बंधवा कर बड़े हर्सोल्लास के साथ रक्षा बन्धन का त्योहार मनाया गया । रक्षा बन्धन परंपरा के अनुसार सबका मुंह मीठा कराया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। ईश वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह की अगुवाई में बीते 30 अगस्त को स्नेहालय मानस इन्क्लेव और 31 अगस्त को पॉल मर्सीहोम लखनऊ में दिव्यांग ,प्रभुजन महिलाओं ,बच्चियों से राखी बंधवा कर बड़े हर्सोल्लास के साथ रक्षा बन्धन का त्योहार मनाया गया । रक्षा बन्धन परंपरा के अनुसार सबका मुंह मीठा कराया गया। साथ में टीम की तरफ से स्नेहालय में निवास कर रही महिलाओं ,बच्चियों को किसी प्रकार के खाने पीने की दिक्कत न हो इसके दृष्टिगत प्रत्येक माह की भांति आटा, चावल, दाल इत्यादि भेंट किया गया।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

इसी के साथ- साथ अपनी ही टीम की हरमीत कौर ने अपनी बेटी की पुण्य तिथि जो कि 10 अगस्त को थी जिसके उपलक्ष्य में इन महिलाओं ,बच्चियों को लोवर, टी शर्ट डोनेट कियाव सभी को भोजन कराया गया। उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि राशन डोनेशन में टीम के सम्मानित साथियों का बहुत सारा सहयोग रहा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...