Israel-Hamas War : इस्राइल और हमास (Israel-Hamas) के बीच संघर्ष को अब एक महीने पूरे होने वाले हैं। हालांकि, इस बीच दोनों तरफ से हमले जारी हैं। जहां इस्राइल में हमास के हमले में अब तक 1400 से ज्यादा की मौत हुई है, वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली सेना (Israeli Army)के पलटवार में करीब 10 हजार की जान जा चुकी है।
Israel-Hamas War : इस्राइल और हमास (Israel-Hamas) के बीच संघर्ष को अब एक महीने पूरे होने वाले हैं। हालांकि, इस बीच दोनों तरफ से हमले जारी हैं। जहां इस्राइल में हमास के हमले में अब तक 1400 से ज्यादा की मौत हुई है, वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली सेना (Israeli Army)के पलटवार में करीब 10 हजार की जान जा चुकी है। इस बीच इस्राइल (Israel) पर लेबनान के ईरान समर्थित संगठन- हिजबुल्ला की तरफ से हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है। खुद ईरान भी कई मौकों पर इस्राइल (Israel) को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे चुका है। इन हालात के मद्देनजर अमेरिका ने एलान किया है कि उसने अपनी एक परमाणु पनडुब्बी (Nuclear Submarine) पश्चिमी एशिया (West Asia) में उतार दी है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड (US Central Command) ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उसकी एक ओहायो क्लास सबमरीन पांच नवंबर को ही कमान के जिम्मेदारी वाले इलाके में उतर चुकी है। सेंट्रल कमांड (Central Command) ने इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें सबमरीन को मिस्र के काहिरा में स्थित अल-सलाम ब्रिज (Al-Salam Bridge) के नीचे से गुजरते देखा जा सकता है।
सीएनएन (CNN) के मुताबिक, पश्चिमी एशिया (West Asia) में गाइडेड मिसाइल सबमरीन (Guided Missile Submarine) भेजी गई है। माना जा रहा है कि अमेरिका अपने इस कदम के जरिए ईरान और उसके समर्थित संगठनों को इस्राइल-हमास संघर्ष में न कूदने की सीधी चेतावनी दे रहा है। गौरतलब है कि अमेरिक ने पहले ही कुछ युद्धपोतों को पश्चिमी एशिया (West Asia) भेजा है। इनमें दो कैरियर स्ट्राइक और एक समुद्री समूह शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2011 के बाद यह पहली बार है जब किसी गाइडेड मिसाइल सबमरीन (Guided Missile Submarine) को संघर्ष की स्थिति में उतारा गया हो। 2011 में गाइडेड मिसाइल सबमरीन (Guided Missile Submarine) यूएसएस फ्लोरिडा (USS Florida) ने लीबिया में ऑपरेशन ओडीसी डॉन के दौरान लीबिया में कई टारगेट पर 100 से ज्यादा टॉमहॉक मिसाइलें दागी थीं।