HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas war : इजराइल को ईरान की धमकी, कहा- गाजा पर बमबारी बंद नहीं हुई तो युद्ध के अन्य मोर्चे खुलेंगे

Israel-Hamas war : इजराइल को ईरान की धमकी, कहा- गाजा पर बमबारी बंद नहीं हुई तो युद्ध के अन्य मोर्चे खुलेंगे

इजरायल और हमास के बीच युद्ध से बड़ी तबाही मची है और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संघर्ष में इजरायल ने गाजा को पूरी तरह तबाह कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas war : इजरायल और हमास के बीच युद्ध से बड़ी तबाही मची है और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संघर्ष में इजरायल ने गाजा को पूरी तरह तबाह कर दिया है। खबरों के अनुसार, इजराइल की गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बम बारूदों से तबाह कर दिया है। इसे लेकर अब ईरान ने इजराइल को धमकी दी है। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन (Hossein Amir-Abdollahian)  ने कहा कि गाजा पर जारी आक्रामकता, युद्ध अपराधों और घेराबंदी की वजह से अन्य मोर्चे खुलने की संभावना है।  हमास पर इजराइल के हमलों के बीच  आतंकी संगठन हमास ने भी इजराइल को धमकी देते हुए कहा कि हमने इजराइल  को बर्बाद करने के लिए 15 प्वाइंट का प्लान तैयार किया है, हमला ऐसा होगा इजराइल  ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था।
इस हमले को लेकर हमास ने कई सालों तक तैयारी की थी। दरअसल, इजरायल पर हमास के हमले में ईरान की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरोप लग रहे हैं कि ईरान ने ही हमास को फंड दिया और हथियार उपलब्ध कराए। हालांकि, हमास के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि हमले की योजना बनाने में ईरान सीधे तौर पर शामिल था या उसने इसे हरी झंडी दी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...