इजरायल ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए तीन घंटे का समय दिया है। इजरायल की तरफ से कहा गया है कि वे तीन घंटे के अंदर उत्तर गाजा से दक्षिण गाजा की ओर निकल जाएं। गौरतलब है कि इजरायल काफी दिनों से गाजा में पैदल सेना को भेजने की योजना बना रहा है। इसी के मद्देनजर गाजावासियों को चेतावनी जारी की गई है।
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। युद्ध के नौ दिन हो चुके हैं और इजरायल हमले तेज करता जा रहा है। इस हमले में करीब 3600 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है। कहा जा रहा है कि इसमें इजरायल में केवल 1300 से ज्यादा मौत हुई है, जबकि गाजा पट्टी में 2300 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल की बमबारी पर चिंता जताते हुए कहा है कि गाजा पट्टी को और रसातल में धकेला जा रहा है।
इजरायल ने दिया गाजा के लोगों को तीन घंटे का समय
इजरायल ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए तीन घंटे का समय दिया है। इजरायल की तरफ से कहा गया है कि वे तीन घंटे के अंदर उत्तर गाजा से दक्षिण गाजा की ओर निकल जाएं। गौरतलब है कि इजरायल काफी दिनों से गाजा में पैदल सेना को भेजने की योजना बना रहा है। इसी के मद्देनजर गाजावासियों को चेतावनी जारी की गई है।
चीन का इजरायल को दो टूक
चीन ने इजरायल को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो सेल्फ डिफेंस नहीं कर है। वो अपनी हदें पार कर रहा है। बता दें कि, इजरायल ने हमास के हमले के बाद गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर कर रहा है।