इजरायल और हमास के चल रहे युद्ध के बीच युद्ध विराम की सहमति बनी है। इजरायल उत्तरी गाजा के चयनित क्षेत्रों में सैन्य अभियानों में प्रतिदिन 4 घंटे का संघर्ष विराम शुरू करेगा।
Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के चल रहे युद्ध के बीच युद्ध विराम की सहमति बनी है। इजरायल उत्तरी गाजा के चयनित क्षेत्रों में सैन्य अभियानों (Military operations in selected areas of northern Gaza)
में प्रतिदिन 4 घंटे का संघर्ष विराम शुरू करेगा। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस रोक का उद्देश्य युद्ध से घिरे क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुंचाना (delivering humanitarian aid) और नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से भागने की अनुमति देना है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी (National Security Council spokesman John Kirby) ने कहा कि इजरायल तीन घंटे पहले ही संघर्ष विराम के समय की घोषणा करेगा।
खबरों के अनुसार, किर्बी ने इसे “सही दिशा में उठाया गया कदम” बताते हुए कहा, “इजरायलियों ने हमें बताया है कि रोक की अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में कोई सैन्य अभियान नहीं होगा और यह प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। चार घंटे के ठहराव की अनुमति देने का इजरायल का महत्वपूर्ण निर्णय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए किए गए बहुत सारे प्रयासों के बाद आया कि मानवीय सहायता मिल सके और लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल सकें। किर्बी ने कहा कि संघर्ष विराम से हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को सुरक्षित निकालने का मौका मिलेगा।
राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) के बीच गहन चर्चा के बाद घिरे क्षेत्र में प्रतिदिन मानवीय ठहराव के इजरायली निर्णय (Israeli decisions on daily humanitarian pauses) को “महत्वपूर्ण” पहला कदम बताया गया। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि दोनों सरकारों में नौकरशाही पदानुक्रम के शीर्ष स्तर पर अनुवर्ती चर्चाएं भी हुईं।