HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Israel-Hamas War : Joe Biden ने नेतन्याहू को दी क्लीन चिट, बोले- मैं चाहता हूं कि दुनिया देखे कि अमेरिका कहां खड़ा है?

Israel-Hamas War : Joe Biden ने नेतन्याहू को दी क्लीन चिट, बोले- मैं चाहता हूं कि दुनिया देखे कि अमेरिका कहां खड़ा है?

Israel-Hamas War Live : इजरायल हमास युद्ध (Israel-Hamas War) 12वें दिन भी जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने अपने इजरायल दौरे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि गाजा के अस्पताल में हुए ब्लास्ट के पीछे इजरायल का हाथ है। बाइडेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस हमले के पीछे कोई दूसरी टीम है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Israel-Hamas War Live : इजरायल हमास युद्ध (Israel-Hamas War) 12वें दिन भी जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने अपने इजरायल दौरे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि गाजा के अस्पताल में हुए ब्लास्ट के पीछे इजरायल का हाथ है। बाइडेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस हमले के पीछे कोई दूसरी टीम है। तेल अवीव पहुंचे जो बाइडेन (Joe Biden) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu)  के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल गााजा में जो विस्फोट हुआ, उसका उन्हें काफी दुख है, लेकिन उन्होंने अब तक जो कुछ देखा है, उसके हिसाब से उन्हें नहीं लगता है कि यह हमला इजरायल ने किया है।

पढ़ें :- America : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन में कम की 1,500 लोगों की सजा, 39 को दी माफी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने नेतन्याहू से कहा कि अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में बमबारी आपकी नहीं बल्कि दूसरे टीम (हमास) ने की है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक न ही इजरायली पीएम और जो बाइडेन ने कोई सबूत पेश किया है। इस हमले में 500 से अधिक लोगों जाने गई हैं।

जो बाइडेन (Joe Biden) ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) से यह कहते हुए अपनी टिप्पणी शुरू की कि मैं आज यहां एक साधारण कारण से आना चाहता था। मैं चाहता हूं कि इजरायल के लोग और दुनिया के लोग जानें कि संयुक्त अमेरिका कहां खड़ा है। मैं व्यक्तिगत रूप से आकर यह स्पष्ट करना चाहता था।

बाइडेन ने जोर देकर कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने 1,300 से अधिक लोगों की हत्या की, जिसमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं। उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है। उन्होंने कहा कि आप कल्पना कीजिए कि हमास से छुपे हुए वे बच्चे क्या सोच रहे होंगे? यह कल्पना करना मेरी समझ से परे है कि वे क्या सोच रहे थे।  उन्होंने कहा कि उन्होंने बुराइयां और अत्याचार किए हैं जिससे ISIS कुछ हद तक अधिक तर्कसंगत दिखता है। बाइडेन ने सांत्वना देते हुए कहा कि अमेरिकी आपके साथ दुखी हैं, वे वास्तव में हैं। अमेरिकी चिंतित हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आपको जो करना है वह इस क्षेत्र में आसान नहीं है।

ISIS से ज्यादा खतरनाक है हमास : बेंजामिन नेतन्याहू

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कश पटेल को नियुक्त किया FBI का नया निदेशक, मीडिया को मानते हैं यूएस का सबसे बड़ा दुश्मन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden)  ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) से द्विपक्षीय वार्ता की। बातचीत के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका अपने वादे पर खरा उतरा। वहीं, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ISIS से ज्यादा खतरनाक हमास है। वहीं, जो बाइडन ने कहा कि इजरायल का सच्चा दोस्त (अमेरिका) उसके साथ खड़ा है। बाइडन ने आगे कहा कि आतंकी संगठन हमास, फलस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...