इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज सातवां दिन है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध से बड़ी तबाही मची है और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज सातवां दिन है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध से बड़ी तबाही मची है और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संघर्ष में इजरायल ने गाजा को पूरी तरह तबाह कर दिया है। विदेशों में मौजूद इजरायली नागरिक और सैनिक वापस अपने देश लौटे। एयरपोर्ट पर लोगों ने भरा जोश। यहां पर अस्पताल लाशों से भरते जा रहे हैं और भुखमरी जैसी स्थिति बन गयी है। वहीं, अब मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने एक आपातकालीन अपील जारी की है।
इजरायल में फंसे भारतीयों का पहला खेप सुरक्षित अपने देश लौट चुका है। स्वेशियों के वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा , ‘हमारी सरकार किसी भारतीय को इजरायल में नहीं छोड़ेगी’। हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इसके अलावा, उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम और एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल को “इसे संभव बनाने के लिए, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ रूप से घर वापस लाने और उनके प्रियजनों के पास घर वापस लाने के लिए” धन्यवाद दिया।
खबरों के अनुसार,युद्ध के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र से अपने कर्मचारियों को गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से से 24 घंटे में हटाने के लिए कहा है। फिलिस्तीनियों को भी अगले 24 घंटे में दक्षिणी हिस्से में जाने को कहा है। जिसके बाद यहां पर एयरस्ट्राइक की आशंका जतायी जा रही है।