HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IT Raid in UP : यूपी के नामचीन ज्वैलर्स और रियल स्टेट कारोबारी के लखनऊ-कानपुर सह‍ित 17 ठ‍िकानों पर आईटी रेड जारी, व्‍यापार‍ियों में हड़कंप

IT Raid in UP : यूपी के नामचीन ज्वैलर्स और रियल स्टेट कारोबारी के लखनऊ-कानपुर सह‍ित 17 ठ‍िकानों पर आईटी रेड जारी, व्‍यापार‍ियों में हड़कंप

द‍िल्‍ली-एनसीआर, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता सह‍ित कई प्रदेशों और ज‍िलों में ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी (Income Tax Department Raids)चल रही है। जानकारी के मुताबिक कानपुर के ज्वैलर्स राधामोहन पुरुषोत्तम दास, चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया, रिद्धि ज्वैलर्स, जुगल किशोर ज्वैलर्स, एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर और संजीव झुनझुनवाला के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। द‍िल्‍ली-एनसीआर, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता सह‍ित कई प्रदेशों और ज‍िलों में ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी (Income Tax Department Raids)चल रही है। जानकारी के मुताबिक कानपुर के ज्वैलर्स राधामोहन पुरुषोत्तम दास, चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया, रिद्धि ज्वैलर्स, जुगल किशोर ज्वैलर्स, एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर और संजीव झुनझुनवाला के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित ऋद्धिमा सर्राफ़ के यहां आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। लखनऊ, कानपुर और कोलकाता समेत 17 स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई शुरु की है। कानपुर के अलावा लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता स्थित शोरुम पर छापेमारी की जा रही है। फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर स्थित राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स की शॉप में छापेमारी जारी है। एमरल्ड गार्डन हाउसिंग सोसाइटी के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कानपुर नगर में संजीव झुनझुनवाला एक बड़ा नाम है। झुनझुनवाला ने एमराल्ड गुलिस्तान, एमराल्ड चैम्बर बनाए हैं। संजीव झुनझुनवाला की मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग के नाम से कंपनी है।

आयकर विभाग (Income Tax Department)  की टीमें कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग में भी छापेमारी कर रही हैं। चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। कानपुर के जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां भी छानबीन चल रही है। इसके अलावा कानपुर के रिद्धि ज्वैलर्स के ठिकानों पर भी छापा पड़ा है। राजधानी लखनऊ के महानगर, अमीनाबाद और चौक के कई ज्वैलर्स के यहां छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई से ज्वैलर्स और कारोबारियों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग (Income Tax Department)  की टीमें कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को चेक कर रही है। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है।

इन दोनों ही कारोबारियों पर पहले भी आयकर विभाग (Income Tax Department)  के छापे पड़ चुके हैं। चौक में कारोबार कर रहे भाई की लखनऊ में फैजाबाद रोड पर भी एक शोरूम है। इसके साथ ही दोनों ही भाई पिछले कुछ वर्षों से प्रापर्टी के कार्य में भी जुड़ गए थे। इसमें से एक भाई का शहर में जाजमऊ तो दूसरे पर नवाबगंज क्षेत्र में काम चल रहा है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...