HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tasty Brinjal Pakodas Recipe: शाम की चाय का हो गया है वक्त, आज ट्राई करें नयी स्टाईल में बैंगन के पकौड़े

Tasty Brinjal Pakodas Recipe: शाम की चाय का हो गया है वक्त, आज ट्राई करें नयी स्टाईल में बैंगन के पकौड़े

शाम की चाय का वक्त होने वाला है। आप इसकी तैयारियों में भी जुट गई होंगी। अगर अभी भी आप सोच रहीं है कि चाय के साथ क्या खाया जाए तो आज हम आपके लिए लाएं है बैंगन की टेस्टी पकौड़े। बैंगन का नाम सुनकर या फिर इसकी सब्जी देखकर भले ही बच्चे और कई बड़े भी मुंह बिचकाने लगते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tasty Brinjal Pakodas Recipe: शाम की चाय का वक्त होने वाला है। आप इसकी तैयारियों में भी जुट गई होंगी। अगर अभी भी आप सोच रहीं है कि चाय के साथ क्या खाया जाए तो आज हम आपके लिए लाएं है बैंगन की टेस्टी पकौड़े। बैंगन का नाम सुनकर या फिर इसकी सब्जी देखकर भले ही बच्चे और कई बड़े भी मुंह बिचकाने लगते है।

पढ़ें :- 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा जिसने भी दिया, यह महाकुम्भ उसके मुंह पर तगड़ा तमाचा है : ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
Tasty Brinjal Pakodas Recipe

Image Source Google

अगर आप इस तरह से बैंगन के पकौड़े ट्राई करेंगे तो बड़े हो या फिर बच्चे खाने से इंकार नहीं कर पाएंगे। एक बार खाने के बाद बार बार खाने के लिए कहेंगे। पकौड़े ऐसी चीज है बच्चे हो या फिर बड़े सभी बड़े चाव से खा सकते हैं।

Tasty Brinjal Pakodas Recipe

Image Source Google

बैंगन के पकौड़े ( Brinjal Pakodas ) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

पढ़ें :- महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया के लिए माता-पिता ढूंढ रहे दूल्हा, जानें- मॉडलिंग, एंकरिंग के बाद क्यों चुनी आध्यात्मिक दुनिया

एक बैंगन
चार से पांच चम्मच बेसन
एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक चम्मच बेकिंग सोडा
आवश्यकतानुसार तेल (तलने के लिए)
आवश्यकतानुसार पानी
नमक स्वादानुसार

बैंगन के पकौड़े ( Brinjal Pakodas ) बनाने का ये आसान सा तरीका

बैंगन के पकौड़े ( Brinjal Pakodas ) बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद बैंगन को पतले-पतले हिस्सों में काट लें और एक बाउल में निकाल लें।’

Tasty Brinjal Pakodas Recipe

Image Source Google

फिर बैंगन के ऊपर बेसन, नमक, लाल मिर्च पाउडर, बेकिंग सोडा, तेल और पानी डालकर मिश्रण तैयार कर लें। अब कड़ाही को हल्की आंच पर रख दें और तेल को गर्म होने दें। फिर एक-एक करके बैंगन को फ्राई कर लें। जब बैंगन फ्राई हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें और गर्म-गर्म हरी चटनी के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को मैदान में उतारा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...