HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jabalpur Blast: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम फिलिंग के दौरान धमाका; दो कर्मचारियों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे

Jabalpur Blast: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम फिलिंग के दौरान धमाका; दो कर्मचारियों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे

Jabalpur Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में बम फिलिंग के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा झुलस गए हैं। दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Jabalpur Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में बम फिलिंग के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा झुलस गए हैं। दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पढ़ें :- महराजगंज में तेंदुए ने महिला को मारा झपट्टा,इलाके में दहशत

रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के वक्त फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में  लगभग 12 से 13 लोग काम कर रहे थे। धमाके से ऐसा लगा कि फैक्ट्री से लगे करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप आ गया हो। सभी घायलों को महाकौशल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद एक कर्मचारी लापता था, जिसका शव मिल गया है। एक अन्य कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कर्मचारी रणधीर, श्यामलाल और चंदन की हालत गंभीर है, जिन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया है।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) की इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है जो कि भारतीय वायुसेना उपयोग करती है। हादसे में पूरी बिल्डिंग उड़ गई। फैक्ट्री के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। ब्लास्ट कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...