उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी वहां के खाने-पीने की व्यवस्था से काफी परेशान है। इसी को लेकर उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान कोर्ट में गुहार लगाई है
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) वहां के खाने-पीने की व्यवस्था से काफी परेशान है। इसी को लेकर उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान कोर्ट में गुहार लगाई है कि उसे जेल में कुरकुरे और बिस्किट खाने हैं। इसलिये इसकी व्यवस्था कराने की मांग की। इस दौरान सुनवाई कर रहे जज भी हंसने लगे।
खाने-पीने, फल और बिस्कुट की मांग की
मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari) ने कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा, “मी-लार्ड आपकी कस्टडी में बांदा जेल में बंद हूं। मेरे वकील के जरिए खाने-पीने, फल और बिस्कुट जरूर भिजवाने का आदेश कर दीजिए।
इससे पहले मुख्तार अंसारी अपने लिए आम और केले की मांग कर चुके है
इसकी जानकारी उनके बाराबंकी अधिवक्त रणधीर सिंह सुमन ने मीडिया को दी है। हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में जज के सामने ऐसी मांग रखी है। इससे पहले उसने लखनऊ के केले और आम की मांग की थी।
कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने कहा, “मी लार्ड, जेल में मुझे खाने पीने का सामान भिजवा दीजिए। साथ में लजीज कुरकुरे बिस्कुट भी भेज दीजिए। मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari) की ये बात सुनते ही मामले की सुनवाई कर रहे जज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और अपने चैंबर में वापस चले गए।