HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: गृहमंत्री अमित शाह से मिले अजीत डोभाल, रॉ चीफ भी रहे बैठक में मौजूद

Jammu and Kashmir: गृहमंत्री अमित शाह से मिले अजीत डोभाल, रॉ चीफ भी रहे बैठक में मौजूद

जम्मू-कशीर में बीते कुछ दिनों में बढ़ी घटनाओं को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर चर्चा हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू-कशीर में बीते कुछ दिनों में बढ़ी घटनाओं को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर चर्चा हुई।

पढ़ें :- Kulgam Encounter : लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अजीत डोभाल और रॉ प्रमुख सामंत गोयल गृहमंत्री के कार्यालय में अमित शाह के साथ करीब एक घंटे तक बैठक किए। हालांकि, अभी तक अधिकारिक रूप से इस बैठक को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कहा जा रहा है कि जम्मू—कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एक पखवाड़े से भी कम समय में यह दूसरा ऐसा मौका है जो ऐसे समय में हुआ है जब घाटी में आतंकवादी टारगेट हत्याएं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को होनी वाली बैठक में अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार के और केंद्र शासित प्रदेश के कई ​वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...