Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू संभाग में पार्टी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) की गिनती पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती थी।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू संभाग में पार्टी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) की गिनती पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती थी।
राणा (Devendra Singh Rana) के साथ ही पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया (Surjit Singh Salathia) ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि, बीते कुछ दिनों से देंवेंद्र राणा (Devendra Singh Rana) लगातार बगावती सुर अपनाए हुए थे, जिसके कारण उनके पार्टी को छोड़ने की अटकलें थीं।
संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) व उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात भी की थी। लगभग दो घंटे चली बैठक में विभिन्न मुद्दों के साथ पार्टी छोड़ने की अटकलों पर बातचीत भी हुई थी।
जिसके बाद राणा ने कहा कि अब जम्मू के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जम्मू के लोग विकास, रोजगार व सुशासन में बिना किसी क्षेत्र को दबाए हुए समान अधिकार चाहते हैं और इसके लिए दबना भी नहीं चाहते हैं।