HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu Kashmir: स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्ताार

Jammu Kashmir: स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्ताार

Jammu Kashmir:  स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से एक दिन पहले सुरक्षाबलों (security forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों (security forces) ने संभाग के किश्तवाड़ से हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद सुरक्षाबल उससे पूछताद कर उसके अन्य साथियों की भी तलाश करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu Kashmir:  स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से एक दिन पहले सुरक्षाबलों (security forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों (security forces) ने संभाग के किश्तवाड़ से हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद सुरक्षाबल उससे पूछताद कर उसके अन्य साथियों की भी तलाश करेगी।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

इससे पहले​ हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के दो साथियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सेना लगातर आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत आतंकियों को सफाया किया जा रहा है। सुरक्षाबलों (security forces) की कार्रवाई से घाटी में लगातार आतंकियों का सफाया हो रहा है।

वहीं, शुक्रवार को पुलिस के छिपने की सूचना मिली थी,​ जिसके बाद से पुलिस, सेना की 17-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की 52-बटालियन की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के दौरान आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

गौरतलब है कि, स्वतंत्रता दिवस (Independence day)से पहले आतंकी बड़ी साजिश को रच रहे हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों की सक्रियता के कारण आतंकियों के हर मंसूबे नाकाम को जा रहे हैं। आतंकी लगातार घाटी में सेना की कार्रवाई से कमजोर होते जा रहे हैं, जिसके कारण आतंकी बौखलाए हुए हैं।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...