1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

Jammu-Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि एक जवाब घायल हो गया है। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि एक जवाब घायल हो गया है। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

पढ़ें :- Baramulla Encounter: उरी-हथलंगा में एक आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोमवार को दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षाबलों को इनपुट मिला। जिसके आधार पर ये मुठभेड़ शुरू हुई। चसाना के तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना का ये संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। सूचना ​है कि मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है, जबकि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इससे पहले बीते जुलाई के महीने में भी सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि पुंछ के सिंधरा इलाके में पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। संयुक्त अभियान सुरनकोट बेल्ट के सिंधारा शीर्ष क्षेत्र में शुरू किया गया, जिसके बाद गोलीबारी हुई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...