1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jammu-Kashmir : श्रीनगर में आतंकियों ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, इलाके की घेराबंदी कर चलाया जा रहा है सर्च अभियान

Jammu-Kashmir : श्रीनगर में आतंकियों ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, इलाके की घेराबंदी कर चलाया जा रहा है सर्च अभियान

श्रीनगर (Srinagar) में रविवार को आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके (Idgah Area) में पुलिस इंस्पेक्टर को निशाना बनाया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस मामले में कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने बताया कि श्रीनगर के ईदगाह (Idgah) के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद (Inspector Masroor Ahmed) पर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Jammu-Kashmir : श्रीनगर (Srinagar) में रविवार को आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके (Idgah Area) में पुलिस इंस्पेक्टर को निशाना बनाया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस मामले में कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने बताया कि श्रीनगर के ईदगाह (Idgah) के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद (Inspector Masroor Ahmed) पर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए हैं। घायल इंस्पेक्टर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकवादी अपराध में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मौके पर तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है। इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की बात सामने आई है। पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

पढ़ें :- जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने गाया राम भजन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे थे इंस्पेक्टर

बता दें कि श्रीनगर (Srinagar) का ईदगाह इलाका (Idgah Area) व्यस्तम इलाकों में से एक है। रविवार को यहां अन्य दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ होती है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में युवा यहां क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचते हैं। सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर मसरूर अहमद (Inspector Masroor Ahmed)  भी रविवार को क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान आतंकी खेल मैदान में पहुंचे और इंस्पेक्टर मसरूर अहमद (Inspector Masroor Ahmed) को एक के बाद एक गोलियां दाग कर लहूलुहान कर दिया। वहीं हमले को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस आतंकियों के तलाश में जुट गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...