मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले रिटायर पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी के ऊपर हमला किया। इस दौरान आतंकियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों ने एक रिटायर पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। आतंकियों ने मस्जिद पर गोलीबारी भी की है। दरअसल, जम्मी-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की कायरना हरकत बढ़ती ही जा रही है। इससे पहले आतंकियों ने पूंछ में सेना के वाहन पर हमला कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले रिटायर पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी के ऊपर हमला किया। इस दौरान आतंकियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। उनके ऊपर ये हमला उस समय हुआ, जब वह मस्जिद में अजान दे रहे थे। कहा जा रहा है कि गोली लगने से उनकी मौके पर ही जान चली गयी। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी शुरू कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि, इन दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया था। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले में सेना के जवानों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। आतंकियों की इस कायराना हरकत में सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए।