1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Japan Earthquake : भूकंप के बाद अब सुनामी का खतरा, 33,500 घरों की बिजली सप्लाई ठप

Japan Earthquake : भूकंप के बाद अब सुनामी का खतरा, 33,500 घरों की बिजली सप्लाई ठप

Japan Earthquake : जापान में रियक्टर स्केल पर 7.4 तीव्रता के भूकंप के तगड़े झटके लगने के बाद हजारों की संख्या में आबादी प्रभावित हुई है। इशिकावा में समुद्र की ऊंची लहरें डरा रही हैं। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। रूस के तटीय इलाकों में भी सुनामी का अलर्ट (Tsunami Alert ) जारी किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Japan Earthquake : जापान में रियक्टर स्केल पर 7.4 तीव्रता के भूकंप के तगड़े झटके लगने के बाद हजारों की संख्या में आबादी प्रभावित हुई है। इशिकावा में समुद्र की ऊंची लहरें डरा रही हैं। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। रूस के तटीय इलाकों में भी सुनामी का अलर्ट (Tsunami Alert ) जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान के पश्चिमी तट के पास भूकंप के बाद सुनामी का खतरा पैदा हो गया है। जापान में भूकंप कितना चिंताजनक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 33 हजार से अधिक घरों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है।

पढ़ें :- Japan Earthquake : जापान के मियाज़ाकी प्रान्त में भूकंप के झटके महसूस किए गए ,तीव्रता 5.2 मापी गई

जापान में भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों और बिजली सप्लाई कंपनियों ने बताया कि भूकंप के केंद्र के आसपास 33,500 घरों की बिजली सप्लाई ठप हो चुकी है। जापान के मुख्य द्वीप होन्शू के बुरी तरह प्रभावित होने की खबर है। इसके अलावा तोयामा, इशिकावा और निगाता प्रांत में भी बड़ी आबादी भूकंप से प्रभावित हुई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...