नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन ने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है, साथ ही राजनीति में भी अपनी जगह बनाई है।
वहीं, हाल ही में जया बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ ‘पल्लो लटके’ सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को अभी तक 64 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार ने मारी दो लोगों को टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
वीडियो में जया बच्चन और श्वेता बच्चन मास्टरजी के साथ ‘पल्लो लटके’ सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उनका डांस देख वहां मौजूद लोग भी काफी एक्साइटेड हैं। जया बच्चन और श्वेता बच्चन के डांस को लेकर लोग उनकी तारीफें करते हुए भी नहीं थक रहे हैं साथ ही जमकर हूटिंग भी कर रहे हैं।
इससे इतर कमेंट सेक्शन में भी जया बच्चन और श्वेता बच्चन के डांस की जमकर तारीफें की जा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मास्टर जी ने लिखा, “अमिताभ बच्चन की बेटी और पत्नी जया बच्चन के साथ डांस कर रहा हूं…”
View this post on Instagram
पढ़ें :- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एक्टर वरुण धवन और पत्नी नताशा, बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील
बता दें कि इससे पहले मास्टर जी ने सारा अली खान और नीतू कपूर के साथ भी अपने डांस के वीडियो शेयर किये थे। वहीं, जया बच्चन की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन अकसर वह चर्चा में बनी रहती हैं।