जीवन में कठिन संघर्षों से जूझता हुआ व्यक्ति किसी ऐसे उपाय की तलाश करने लगता है जिससे उसके जीवन में सुख शान्ति का अवसर निर्मित हो सके।ज्योतिष ग्रंथों में जातक की कुंडली के प्रभाव हीन ग्रह या पीड़ित ग्रह को सुधारने के लिए अनेक उपाय बताए गए है।
Jede Stone Ke Fayde : जीवन में कठिन संघर्षों से जूझता हुआ व्यक्ति किसी ऐसे उपाय की तलाश करने लगता है जिससे उसके जीवन में सुख शान्ति का अवसर निर्मित हो सके। ज्योतिष ग्रंथों में जातक की कुंडली के प्रभाव हीन ग्रह या पीड़ित ग्रह को सुधारने के लिए अनेक उपाय बताए गए है। ग्रह की पीड़ा को दूर करने के लिए रत्न शास्त्री जेड स्टोन पहनने की सलाह देते है। जेड स्टोन एक तरह का ड्रीम स्टोन होता है और इसमें हमारे सपनों को सकारात्मक बनाने की ताकत होती है। जेड स्टोन व्यक्तित्व आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है। आइये जानते है जेड स्टोन के फायदे के बारे में।
जेड स्टोन से होने वाले फायदे
1.जो व्यक्ति जेड स्टोन धारण करता है उसकी पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस लेवल और आत्मनिर्भरता दूसरों से अलग होती है।
2.यह रत्न को फर्टिलिटी, बुद्धि और शांति के लिए धारण किया जाता है।
3.रत्न शास्त्र के अनुसार, जेड रत्न धारण करने से व्यापार करने वालों के लिए शुभता और व्यापार में वृद्धि होती है। यह रत्न धन-समृद्धि के लिए भी उत्तम माना जाता है।