जीवन में परेशानियां जब पीछा नहीं छोड़ती तो जिंदगी नर्क के समान हो जाती है। कुंड़ली में बैठे ग्रहों के कारण जीवन में इस तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ता है।
Jeera Ka Daana : जीवन में परेशानियां जब पीछा नहीं छोड़ती तो जिंदगी नर्क के समान हो जाती है। कुंड़ली में बैठे ग्रहों के कारण जीवन में इस तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे समय के लिए आसान उपाय बताए है। इन उपायों को करने से जातक के जीवन में खुशियां लौट आती है। भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए मसालों की श्रंखला में जीरा का बहुत महत्व है। जीरा ज्योतिषीय उपायों बहुत कारगर है।आइये जानते है जीरा के उपायों के बारे।
1.वास्तु शास्त्र में जीरे का संबंध राहु-केतु ग्रह से माना जाता है। इन ग्रहों के खराब होने से व्यक्ति को जीवन में तमाम दुखों का सामना करना पड़ता है। शनिवार के दिन जीरे का दान करना चाहिए।
2.ज्योतिष अनुसार सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की तस्वीर के सामने लाल कपड़ा बिछाकर उसमें एक मुट्ठी जीरा रखकर उसमें कुछ सिक्के रख दें। फिर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के बाद जीरे और पैसे को लपेटकर उस स्थान पर रख दें जहां भी आप पैसा रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है।
3.वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए जीरे के कुछ दाने लेकर अपनी ऊपर से घुमाकर उसे अग्नि में डाल दें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में शांति का विस्तार होता है।