HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Jio बना देश का सर्वश्रेठ नेटवर्क, Ookla स्पीडटेस्ट के सभी 9 अवार्ड नौ कैटेगरी में जीते अवार्ड

Jio बना देश का सर्वश्रेठ नेटवर्क, Ookla स्पीडटेस्ट के सभी 9 अवार्ड नौ कैटेगरी में जीते अवार्ड

Jio won Ookla Speedtest Awards: रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश का सर्वश्रेठ नेटवर्क बन चुका है। कंपनी को 5जी समेत अलग-अलग कैटेगरी में कुल 9 अवार्ड अपने नाम किए हैं। Ookla स्पीडटेस्ट (Ookla Speedtest) में जियो ने मोबाइल नेटवर्क के सभी 9 अवार्ड अपने नाम किए हैं। ओकला के अध्यक्ष और सीईओ स्टीफन बाय (Ookla CEO Stephen Bye) ने कहा कि हम अपने इनसाइट्स से अपने ग्राहकों यानी टेलीकॉम कंपनियों को उनके ग्राहकों को बेस्ट नेटवर्क प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Jio won Ookla Speedtest Awards: रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश का सर्वश्रेठ नेटवर्क बन चुका है। कंपनी को 5जी समेत अलग-अलग कैटेगरी में कुल 9 अवार्ड अपने नाम किए हैं। Ookla स्पीडटेस्ट (Ookla Speedtest) में जियो ने मोबाइल नेटवर्क के सभी 9 अवार्ड अपने नाम किए हैं। ओकला के अध्यक्ष और सीईओ स्टीफन बाय (Ookla CEO Stephen Bye) ने कहा कि हम अपने इनसाइट्स से अपने ग्राहकों यानी टेलीकॉम कंपनियों को उनके ग्राहकों को बेस्ट नेटवर्क प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

स्टीफन बाय (Stephen Bye) ने आगे कहा कि आज कंपनी को ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि रिलायंस जियो भारत में सबसे बेस्ट नेटवर्क (Best Network in India) प्रदान कर रहा है, साथ ही बेस्ट वीडियो, गेमिंग और 5जी एक्सपीरियंस भी लोगों को दे रहा है। जियो ने सर्वश्रेष्ठ मोबाइल नेटवर्क, सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क, सर्वश्रेष्ठ मोबाइल कवरेज, टॉप रेटेड मोबाइल नेटवर्क, सर्वश्रेष्ठ मोबाइल वीडियो अनुभव, सर्वश्रेष्ठ मोबाइल गेमिंग अनुभव, सबसे तेज़ 5जी मोबाइल नेटवर्क, सर्वश्रेष्ठ 5जी मोबाइल वीडियो एक्सपीरियंस और सर्वश्रेष्ठ 5जी मोबाइल गेमिंग अनुभव का अवार्ड अपने नाम किया है।

अवार्ड जीतने पर जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी (Jio Chairman Akash Ambani) ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य भारत में एक डिजिटल सोसाइटी बनाना था जहां तकनीक हमारे जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएं। इस क्रांति में सहयोग करना जियो के लिए सौभाग्य की बात है और कंपनी लगातार अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...