HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. JIO: पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो की धूम, मई में जोड़े 5.35 लाख उपभोक्ता, जियो-फाइबर पहुंचा डेढ़ लाख से भी ज़्यादा घरों में 

JIO: पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो की धूम, मई में जोड़े 5.35 लाख उपभोक्ता, जियो-फाइबर पहुंचा डेढ़ लाख से भी ज़्यादा घरों में 

ट्राई के ताज़ा तरीन रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने में बाज़ी मार ली है

By प्रिन्स राज 
Updated Date
लखनऊ: ट्राई के ताज़ा तरीन रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh)में एक बार फिर जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने में बाज़ी मार ली है I जहाँ एक तरफ मई 2021 में केवल जियो उपभोक्ताओं को जोड़ने में सफल हो पाया है, वहीँ दूसरी तरफ बाकी सभी टेलीकॉम(Telecom) ऑपरेटरों ने बड़ी मात्रा में अपने उपभोक्ताओं को खो दिया है I
इसी के साथ जियो ने अपने तेज़ स्पीड ब्रॉडबैंड (Speed Bord band)सेवा जो कि ‘जियो-फाइबर’ के नाम से प्रसिद्ध है, उसे भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई छोटे बड़े शहरों में पहुंचा दिया है I ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार जियो-फाइबर ने मई महीने में 10000 से भी ज़्यादा उपभोक्ता अपनी सेवा से जोड़े हैं और केवल एक साल के भीतर ही जियो फाइबर(Fiber) ने डेढ़ लाख से भी ज़्यादा उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है I
कोविड-19 के चलते जहाँ लोग घर से ही काम करने और बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं, जियो फाइबर की तेज़ स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुई हैं I जियो-फाइबर के द्वारा लोग घर बैठे ही कई तरह के सूचनाप्रद और मनोरंजक कार्यक्रम जैसे समाचार, फिल्में, सीरीज एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम(program) निर्बाध देख पा रहे हैं I जियो ने अपने अथक प्रयासों के चलते कोविड-लॉकडाउन के मध्य ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 33 छोटे -बड़े शहरों में अपने नेटवर्क (network)का विस्तार कर दिया हैं I
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार मई 2021 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो (jio) ने 5.35 लाख उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़े हैं, बाकी सभी ऑपरेटरों ने उपभोक्ता खो दिए हैं I जहाँ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने लगभग 4.71 लाख उपभोक्ता खोये हैं, वहीँ दूसरी कंपनी वोडाफोन-आईडिया ने भी करीब 4.12 लाख उपभोक्ता खो दिए हैं I इसी अवधि में सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल(bsnl) ने भी लगभग 1.01 लाख उपभोक्ता खो दिये है।
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सम्पूर्ण भारत में भी जियो ने उपभोक्ताओं को जोड़ने में काफी अच्छी बढ़त पायी है। मई 2021 में पूरे भारत(indian) में जियो ने 35.6 लाख से भी ज़्यादा नए उपभोक्ता जोड़े हैं, बाकी हर ऑपरेटर ने उपभोक्ता खो दिए हैं। जियो ने अपने व्यवसायिक गतिविधियों के पांच वर्ष से कम समय में ही उत्तर प्रदेश पूर्व में मई तक लगभग 3.25 करोड़ उपभोक्ता हासिल कर लिए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। कंपनी (company)के किफायती प्लान्स और विस्तृत नेटवर्क का इसमें बड़ा योगदान है।

पढ़ें :- POCO F7 Ultra के स्पेक्स एफसीसी साइट पर हुए स्पॉट; जल्द लॉन्च होगा धाकड़ फोन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...