HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Jio यूजर्स को प्रतिमाह 70 रुपये से कम खर्च पर फ्री कॉल और मिलेगा 24GB डेटा

Jio यूजर्स को प्रतिमाह 70 रुपये से कम खर्च पर फ्री कॉल और मिलेगा 24GB डेटा

देश की टेलिकॉम कंपनियां आए दिन अपने आफरों के माध्यम से दूसरे ग्राहकों को अपने पाले में करना चाहती हैं। इस वजह से कंपनियों के बीच लगातार कॉम्पिटीशन बढ़ा है। इसका कहीं न कहीं सीधा फायदा ग्राहकों को हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की टेलिकॉम कंपनियां आए दिन अपने आफरों के माध्यम से दूसरे ग्राहकों को अपने पाले में करना चाहती हैं। इस वजह से कंपनियों के बीच लगातार कॉम्पिटीशन बढ़ा है। इसका कहीं न कहीं सीधा फायदा ग्राहकों को हुआ है। पहले के मुकाबले ग्राहकों को अब रिचार्ज प्लान में फ्री कॉलिंग, डेटा और ज्यादा फायदे मिल रहे हैं। आज हम आपको रिलायंस जियो के एक खास प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप महीने भर का खर्च 70 रुपये से भी कम होगा।

पढ़ें :- Realme 14T 5G स्मार्टफोन 25 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च; इन खूबियों से होगा लैस

हर महीने में करीब 68 रुपये का खर्च

रिलायंस जियो का यह प्लान 749 रुपये का है। यह प्लान JioPhone वाला है। इस प्लान में Jio Phone के मौजूदा ग्राहक 749 रुपये खर्च करके एक साल यानी 12 महीनों तक अनलिमिटेड सर्विस का फायदा ले सकते हैं। इस तरह अगर हम इस प्लान की एक महीने की कीमत कैलकुलेट करते हैं तो वह 68 रुपये के लगभग पड़ेगी।

Jio के इस प्लान के साथ मिलेंगी ये फ्री बीज

इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल के लिए प्रतिमाह 2GB हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा जियो के 749 रुपये वाले प्लान में यूजर 1 साल तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही ग्राहकों को हर महीने 50 SMS भी मिलेंगे। इस ऐप में जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज़, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

पढ़ें :- Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यहां चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

वहीं, Jio Phone के नए यूजर्स को 1,999 रुपये वाला शानदार प्लान पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 24 महीने तक की अनलिमिटेड सर्विस ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 2 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 2GB डेटा मिल रहा है। यानी सिर्फ 2,000 रुपये में आप दो साल तक के लिए मोबाइल और रिचार्ज के लिए निश्चिंत हो सकते हैं। इसके अलावा एक दूसरा ऑफर भी है, जिसके तहत अगर आप 1,499 रुपये खर्च करना चाहते हैं तो आपको Jio फोन डिवाइस और एक साल यानी 12 महीने के लिए अनलिमिटेड सर्विसेज मिलेंगी। 1,499 रुपये खर्च कर यूजर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (2GB हाई स्पीड डेटा हर महीने) का लाभ ले सकेंगे। यानी आपको एक साल तक कोई रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा और आप फोन इस्तेमाल कर पाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...