HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. तेजस्वी के नीतीश सरकार गिराने के दावों के बाद सियासी तापमान बढ़ा, दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलेंगे मांझी

तेजस्वी के नीतीश सरकार गिराने के दावों के बाद सियासी तापमान बढ़ा, दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलेंगे मांझी

बिहार की राजनीति में तेजी से नए राजनीतिक समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव दो-तीन महीनों में नीतीश सरकार को गिराने का दावा कर चुके हैं। इसके बाद वहां पर ​सियासी तापमान बढ़ गया। हालांकि, एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने इस दावे को पूरी तरह बेबुनियाद बताया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार की राजनीति में तेजी से नए राजनीतिक समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव दो-तीन महीनों में नीतीश सरकार को गिराने का दावा कर चुके हैं। इसके बाद वहां पर ​सियासी तापमान बढ़ गया। हालांकि, एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने इस दावे को पूरी तरह बेबुनियाद बताया।

पढ़ें :- बिहार में कल 'पलायन यात्र' में शामिल होंगे राहुल गांधी: युवाओं से की अपील कहा-White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से पूछिए सवाल

वहीं, इस दौरान जीतन राम मांझी दिल्ली में तीन दिनों से डटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आज वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने पैर के इलाज के लिए दिल्ली आए हुए हैं।

वह करीब तीन दिन से यहां डटे हैं। सूत्रों का कहना है कि मांझी अपने पैर के साथ-साथ सियासी समस्याओं का इलाज भी दिल्ली में ढूंढ रहे हैं। यही वजह है कि वह अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं। जीतन राम मांझी के साथ उनके बेटे संतोष मांझी भी दिल्ली में हैं। वह भी भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं से मिलने जाएंगे।

 

पढ़ें :- 'इफ्तार देकर ठगने वाले...' वक्फ बिल के समर्थन पर सीएम नीतीश कुमार को RJD ने पोस्टर लगाकर घेरा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...