HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘एक देश एक चुनाव’ बिल के लिए JPC गठित; लोकसभा व राज्यसभा इन सांसदों को बनाया गया सदस्य

‘एक देश एक चुनाव’ बिल के लिए JPC गठित; लोकसभा व राज्यसभा इन सांसदों को बनाया गया सदस्य

JPC formed for 'One Country One Election' Bill: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन हंगामेदार रहा। जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के स्थगित कर दी गयी है। इस बीच लोकसभा से स्वीकृति मिलने के बाद 'एक देश एक चुनाव' से जुड़े दो बिल को आज जेपीसी को भेजने की मंजूरी दे दी गई। वहीं, जेपीसी के लिए लोकसभा से 27 तो वहीं राज्यसभा से 12 सदस्य शामिल किए गए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

JPC formed for ‘One Nation One Election’ Bill: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन हंगामेदार रहा। जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के स्थगित कर दी गयी है। इस बीच लोकसभा से स्वीकृति मिलने के बाद ‘एक देश एक चुनाव’ से जुड़े दो बिल को आज जेपीसी को भेजने की मंजूरी दे दी गई। वहीं, जेपीसी के लिए लोकसभा से 27 तो वहीं राज्यसभा से 12 सदस्य शामिल किए गए हैं।

पढ़ें :- मोदी सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला, केसी वेणुगोपाल, बोले-भाजपा का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र-कोई चुनाव नहीं

‘एक देश एक चुनाव’ से जड़े बिल के लिए गठित जेपीसी के लिए राज्यसभा के 12 सदस्यों का नाम सामने आ चुका हैं। इनमें 12 राज्यसभा सांसद घनश्‍याम तिवारी, भुवनेश्‍वर कलिता, के. लक्ष्‍मण, कविता पाटीदार, संजय कुमार झा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल बालकृष्‍ण वासनिक, साकेत गोखले, पी. विल्सन, संजय सिंह, मानस रंजन मंगराज और वी. विजयसाई रेड्डी शामिल होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में लोकसभा से 27 सदस्यों को जेपीसी के लिए नामित किया गया था।

लोकसभा से 27 सांसद पी.पी. चौधरी, डॉ. सी.एम. रमेश, बंसुरी स्वराज, परषोत्तमभाई रूपाला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भरतृहरि महताब, डॉ. संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, बैजयंत पांडा, डॉ. संजय जायसवाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, छोटेलाल, कल्याण बनर्जी, टी.एम. सेल्वगणपति, जी.एम. हरिष बालयोगी, अनिल यशवंत देसाई, सुप्रिया सुले, डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शंभवी, के राधाकृष्णन, चंदन चौहान और बालशवोरी वल्लभनेनी का नाम शामिल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...