HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. रात में सोने से पहले बस कर लें ये बेहद आसान सा काम, सुबह निखरा निखरा चमकता नजर आएगा आपका चेहरा

रात में सोने से पहले बस कर लें ये बेहद आसान सा काम, सुबह निखरा निखरा चमकता नजर आएगा आपका चेहरा

निखरा हुआ ग्लोईंग स्किन कौन नहीं चाहता। पर सुबह सुबह उठते ही चेहरा बेहद अजीब सा ऑयली ऑयली और डार्क सा नजर आता है। इसके लिए बाजार पर महंगे महंगे प्रोडक्ट मौजूद हैं लेकिन....

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

निखरा हुआ ग्लोईंग स्किन कौन नहीं चाहता। पर सुबह सुबह उठते ही चेहरा बेहद अजीब सा ऑयली ऑयली और डार्क सा नजर आता है। इसके लिए बाजार पर महंगे महंगे प्रोडक्ट मौजूद हैं लेकिन अधिकतर महिलाएं घर के कीचन में मौजूद हर्बल और घरेलू चीजों पर भरोसा जताती हैं।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक बेहद आसान सा तरीका जिसे रात में सोने से पहले अगर आप कर लेंगे तो सुबह आपका चेहरा निखरा और ग्लोईंग नजर आएगा।

skin care

इसके लिए सोने से पहले ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। आप चाहे मेकअप लगते हैं या नहीं, लेकिन अच्छी स्किन के लिए सोने से पहले चेहरे की सफाई करना बेहद जरूरी है।अब हल्के हाथों से चेहरे पर मॉइश्चराइजर से मसाज करें।

ध्यान रहे कि ये मसाज आपको फेसवॉश करने के 1-2 मिनट के अंदर ही करनी है। चेहरे पर नमी बरकरार हो, साथ ही उसपर पानी पूरा तरह सूखा ना हो।मॉइश्चराइजर से आपको करीब 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करनी है।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

skin care

जब स्किन कुछ हद तक इसे सोख ले तब मसाज करना बंद कर दें।ग्लोइंग स्किन के लिए आपको केवल चेहरे ही नहीं, बॉडी के अन्य हिस्सों की भी मसाज करनी होगी। हालांकि, चेहरे से अलग शरीर के बाकी हिस्सों पर आपको मॉइश्चराइजर की जगह लाइट ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आप सरसों का तेल या नारियल का तेल भी ले सकते हैं। हालांकि, आपको कम ही मात्रा में इसे हाथ-पैर और बाकि अंगों पर लगाना है और तब तक मसाज करते रहना है, जब तक आपकी स्किन तेल को अच्छे से सोख ना लें।मसाज करने के बाद किसी कम नमी वाली जगह पर सो जाएं। इस तरह अगली सुबह आप अपनी स्किन को पहले के मुकाबले अधिक ग्लोइंग और सोफ्ट पाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...