जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 50वें सीजेआई (CJI) बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने सोमवार को उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है। बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर से अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस बारे में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने ट्वीट कर जानकारी दी।
नई दिल्ली। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 50वें सीजेआई (CJI) बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने सोमवार को उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है। बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर से अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस बारे में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने ट्वीट कर जानकारी दी।
Extending my best wishes to Justice DY Chandrachud for the formal oath taking ceremony on 9th Nov. https://t.co/awrT3UMrFy pic.twitter.com/Nbd1OpEnnq
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 17, 2022
बता दें कि निवर्तमान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर बीते मंगलवार को केंद्र से डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की थी। सरकार ने सात अक्टूबर को सीजेआई को एक लेटर भेजकर उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा था।
दो साल का होगा जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल
जस्टिस चंद्रचूड़ का दो साल का कार्यकाल होगा और वह 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया का संचालन करने वाले प्रक्रिया ज्ञापन के अनुसार, निवर्तमान सीजेआई (CJI) ने विधि मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।