नई दिल्ली: कबीर सिंह फिल्म शायद ही कोई ऐसा हो जिसे याद न हो, इस फिल्म का आज एक एक डायलॉग लोगों के मुह जुबानी रटा हुआ है। लेकिन इस फिल्म का एक किरदार है जिसे हम कभी भूल नहीं सकतें। दरअसल, कबीर सिंह में नौकरानी पुष्पा का किरदार निभाने वाली विनीता की बात कर रहें हैं। इस किरदार से उन्हें फेम भी मिला है।
कबीर सिंह की हाउस हेल्पर रही वनिता खरात। जिसे कबीर सिंह रास्ते पर मारने के लिए दौड़ते हैं। कुछ ही मिनट के इस किरदार को निभाया है वनिता खरात ने। इस सीन्स पर काफी मीम्स भी बने।
वनिता खरात ने इस बार फिर से सनसनी मचा दी है। उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवाया है। जो कि चर्चा में छा गया है। प्लस साइज और ओवर वेट महिलाएं अपने शरीर को लेकर असहज रहती हैं। लेकिन वनिता ने ये साबित कर दिया है कि शरीर का साइज आत्मविश्वास के आगे फिका रहता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Navratri में Kamakhya Devi के दर्शन करने गुवाहाटी पहुंची सारा अली खान, वायरल हुई तस्वीरें
वनिता ने अपनी ये न्यूड तस्वीर शेयर की है और इसके साथ खास कैप्शन भी लिखा है जहां पर उन्होंने बताया है कि उन्हें अपने शरीर पर गर्व है।वनिता ने लिखा है कि मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है। अपने पैशन पर अपने कॅान्फीडेंस पर, मुझे अपनी बॅाडी पर गर्व है..क्योंकि मैं मैं हूं।