HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कबीर सिंह की नौकरानी पुष्पा ने कराया कैलेंडर फोटोशूट, न्यूड तस्वीर शेयर कर मचाई सनसनी

कबीर सिंह की नौकरानी पुष्पा ने कराया कैलेंडर फोटोशूट, न्यूड तस्वीर शेयर कर मचाई सनसनी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कबीर सिंह फिल्म शायद ही कोई ऐसा हो जिसे याद न हो, इस फिल्म का आज एक एक डायलॉग लोगों के मुह जुबानी रटा हुआ है। लेकिन इस फिल्म का एक किरदार है जिसे हम कभी भूल नहीं सकतें। दरअसल, कबीर सिंह में नौकरानी पुष्पा का किरदार निभाने वाली विनीता की बात कर रहें हैं। इस किरदार से उन्हें फेम भी मिला है।

पढ़ें :- Chum Darang hot photos: कैमरे के सामने शर्ट के बटन खोले चुम दरांग ने शेयर हॉट तस्वीरें, जरा संभल कर देखें तस्वीरें

कबीर सिंह की हाउस हेल्पर रही वनिता खरात। जिसे कबीर सिंह रास्ते पर मारने के लिए दौड़ते हैं। कुछ ही मिनट के इस किरदार को निभाया है वनिता खरात ने। इस सीन्स पर काफी मीम्स भी बने।

न्यूड फोटोशूट से मचाई सनसनी 

वनिता खरात ने इस बार फिर से सनसनी मचा दी है। उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवाया है। जो कि चर्चा में छा गया है। प्लस साइज और ओवर वेट महिलाएं अपने शरीर को लेकर असहज रहती हैं। लेकिन वनिता ने ये साबित कर दिया है कि शरीर का साइज आत्मविश्वास के आगे फिका रहता है।

वनिता ने अपनी ये न्यूड तस्वीर शेयर की है और इसके साथ खास कैप्शन भी लिखा है जहां पर उन्होंने बताया है कि उन्हें अपने शरीर पर गर्व है।वनिता ने लिखा है कि मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है। अपने पैशन पर अपने कॅान्फीडेंस पर, मुझे अपनी बॅाडी पर गर्व है..क्योंकि मैं मैं हूं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...