अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान ने सत्ता पर कब्जा (Taliban seize power) कर लिया है। इसकी दहशत (Terror of Taliban) के चलते लोगों को देश छोड़ने की जल्दीबाजी दिख रही है। ऐसा कर रहे तीन लोगों पर भारी पड़ गई है। काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport) से उड़ान भरने वाले एक विमान में जब जगह नहीं मिली तो तीन लोग टायर पकड़कर ही लटक गए, लेकिन उनकी अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने के सपने की उड़ान उनके गिरने के साथ ही धराशायी हो गई।
नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान ने सत्ता पर कब्जा (Taliban seize power) कर लिया है। इसकी दहशत (Terror of Taliban) के चलते लोगों को देश छोड़ने की जल्दीबाजी दिख रही है। ऐसा कर रहे तीन लोगों पर भारी पड़ गई है। काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport) से उड़ान भरने वाले एक विमान में जब जगह नहीं मिली तो तीन लोग टायर पकड़कर ही लटक गए, लेकिन उनकी अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने के सपने की उड़ान उनके गिरने के साथ ही धराशायी हो गई। तीनों के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media) हो रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह वीडियो कब का है और किस विमान में ये लोग लटके थे।
Crazy if true. Reports that locals near Kabul airport claimed three young men who were holding onto the tires of an airplane as it took off, fell onto people’s homes as the aircraft ascended. pic.twitter.com/FjuOJ1luYy
— Arwa Ibrahim (@arwaib) August 16, 2021
बता दें कि काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport) को फिलहाल भारी भीड़ और अफरा-तफरी के चलते बंद कर दिया गया है। हवाई अड्डे पर भारी संख्या में लोग उमड़े हैं। तालिबान के दहशत से लोग किसी भी फ्लाइट से अफगानिस्तान छोड़कर निकल जाना चाहते हैं। कई वीडियो ऐसे भी आए हैं, जिसमें लोग बमुश्किल विमानों में धक्कामुक्की कर घुसते दिखे हैं। इस बीच काबुल के हवाई अड्डे में फायरिंग हुई है। और कम से कम लोगों की मौत हो गई है। पूरे अफगानिस्तान के एयरस्पेस को ही बंद कर दिया गया है। इसके चलते भारत के उन लोगों को भी झटका लगा है, जो अफगानिस्तान से निकलकर वतन वापस लौटना चाहते हैं।
अमेरिकी सेना के विमान के साथ दोड़ते आए नजर
लगभग 17 सेकेंड का यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है। वहां की मुश्किलों को दर्शाता है कि आखिर लोग किस तरह की अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एयरपोर्ट पर मौजूद हजारों की संख्या भीड़ अमेरिकी विमान (American aircraft) के साथ दौड़ रही है। कोई विमान के टायर वाले हिस्से पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है तो कोई पिछले हिस्से पर अपनी जाम को जोखिम में डालकर लटका हुआ है।
Video: People run on tarmac of Kabul international airport as a US military aircraft attempts to take off. pic.twitter.com/9qA36HS0WQ
— TOLOnews (@TOLOnews) August 16, 2021
सीमा पर तालिबान कब्जा, एयरपोर्ट ही बचा एकमात्र रास्ता
पाकिस्तान, ईरान जैसे देशों से सटी अफगानिस्तान (Afghanistan) की तमाम सीमाओं पर तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा जमा लिया है। ऐसे में एयरपोर्ट ही एकमात्र एग्जिट पॉइंट है, जिसके जरिए लोग अफगानिस्तान से निकल सकते हैं, लेकिन जिस तरह का नजारा काबुल से देखने को मिल रहा है, उससे लोगों में डर है कि यह आखिरी विकल्प भी जल्दी ही खत्म हो सकता है। ऐसे में लोग किसी भी विमान पर बैठकर अफगानिस्तान से निकलने की जुगत में हैं। सोशल मीडिया (Social Media)पर ऐसे तमाम वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिसमें लोग विमानों पर लटकने तक की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।