HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kangana Ranaut Egyptian लड़के को कर रही डेट, Kamal R Khan बोले- अरे ये तो लव जिहाद है दीदी…

Kangana Ranaut Egyptian लड़के को कर रही डेट, Kamal R Khan बोले- अरे ये तो लव जिहाद है दीदी…

क्रिटिक कमाल आर खान (Kamal R Khan) का विवादों से पुराना नाता है। आए दिन अपने बयानो के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) एक बार फिर चर्चाओं में आ गायें हैं। दरअसल, हाल ही में कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर कुछ ऐसा बयान दे डाला जिसे देख आपके होश उद जाएँगे है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news:  क्रिटिक कमाल आर खान (Kamal R Khan) का विवादों से पुराना नाता है। आए दिन अपने बयानो के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) एक बार फिर चर्चाओं में आ गायें हैं। दरअसल, हाल ही में कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर कुछ ऐसा बयान दे डाला जिसे देख आपके होश उद जाएँगे है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, सोशल मीडिया (social media) पर केआरके (krk) बहुत सक्रीय रहते हैं, तथा हर एक मसले पर अपना पक्ष रखते हैं। केआरके (krk) ज्यादातर विवादित बयान देते हैं तथा फिर सुर्ख़ियों में छा जाते हैं। सभी सितारों से पंगा लेने वाले कमाल ने अब बॉलीवुड की क्वीन (queen of bollywood) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा है।

हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut)को लेकर केआरके ने एक बहुत हैरान कर देने वाला दावा किया है, जो कि एक्ट्रेस की निजी जिंदगी से जुड़ा है। दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर केआरके ने एक ट्वीट किया था। हालांकि ये ट्वीट चर्चाओं में आता उससे पहले ही केआरके ने उसे डिलीट कर दिया।

केआरके (krk)  ने अपने डिलीट किए हुए ट्वीट में दावा किया था कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसको डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं, इसके साथ कंगना को लव जिहाद (love jihad) की बात बोलकर भी विवाद बात कही। दरअसल केआरके ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दो तस्वीरें भी ट्वीट की थीं, जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में जो एक्ट्रेस के साथ लड़का दिखाई दे रहा है, उसका नाम इमरान (Imran) है, तथा एक्ट्रेस इसको इन दिनों डेट कर रही हैं। तथा एक्ट्रेस इसको इन दिनों डेट कर रही हैं। कमाल ने लिखा था कि ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत इमरान नाम के एक इजिप्टियन लड़के को डेट कर रहे हीं। ये तो लव जिहाद है दीदी। आपसे ये आशा नहीं थी।’

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...