HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka Election 2023: तीन बजे तक 52 फीसदी हुआ मतदान, कांग्रेस-भाजपा कर रहे हैं अपने-अपने दावे

Karnataka Election 2023: तीन बजे तक 52 फीसदी हुआ मतदान, कांग्रेस-भाजपा कर रहे हैं अपने-अपने दावे

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। वहीं, वोटिंग से पहले दिग्गज मंदिर पहुंचकर पूजा किए, जिसके बाद वोट डाले। बता दें कि, इस बाद चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka Election 2023: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। पोलिंग बूथों पर अभी भी लंबी लाइन लगी हुई है। दोपहर तीन बजे तक कर्नाटक में 52 फीसदी मतदान हुआ है। उम्मीद है कि कर्नाटक में वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। वहीं, वोटिंग से पहले दिग्गज मंदिर पहुंचकर पूजा किए, जिसके बाद वोट डाले। बता दें कि, इस बाद चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष का दावा बनेगी सरकार
वोटिंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है। कलबुर्गी में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। हम लोगों को 130 से 135 सीटें मिलेंगी। साथ ही कहा कि, मैं पिछले 55 सालों से पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहा हूं। लोगों के उत्साह को देखकर मुझे लगता है कि मेरी पार्टी सत्ता में आएगी।

 

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...