HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा

आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जमकर तैयारियां शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और अन्य नेता मौजूद रहे।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Karnataka Elections 2023: आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जमकर तैयारियां शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और अन्य नेता मौजूद रहे।

पढ़ें :- नौतनवा:वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल की सेहत में सुधार,मुलाक़ातों का सिलसिला जारी

अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर कर्नाटक में हमारी सरकार आती है तो हम  200 यूनिट मुफ्त बिजली देगें।इसके अलावा परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये देने की बात कही गई है।
रोजगार स्नातकों का भी रखा गया ख्याल

घोषणापत्र में केएसआरटीसी/बीएमटीसी बसों में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की छूट दी जाएगी। बेरोजगार स्नातकों का भी ख्याल रखा गया है। उन्हें दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में उन पेंशनभोगी सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस के विस्तार पर विचार करने की बात कही है जो 2006 से सेवा में शामिल हुए हैं। घोषणापत्र में एक वर्ष के भीतर सभी सरकारी विभागों में अस्वीकृत रिक्तियों को भरने का भी वादा किया गया है।

पढ़ें :- UP IAS Transfer : यूपी में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, अयोध्या, कन्नौज, इटावा, बदायूं और अमेठी सहित इन जिलों के डीएम बदले
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...