HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka New CM: मुख्यमंत्री की रेस में डीके​ शिवकुमार आगे, जल्द ही कांग्रेस कर सकती है नाम का एलान

Karnataka New CM: मुख्यमंत्री की रेस में डीके​ शिवकुमार आगे, जल्द ही कांग्रेस कर सकती है नाम का एलान

कर्नाटक में कांग्रेस ने प्रमंड बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस सरकार गठन की कवायद तेज कर दी है। रविवार शाम को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें तय हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka New CM: कर्नाटक में कांग्रेस ने प्रमंड बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस सरकार गठन की कवायद तेज कर दी है। रविवार शाम को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें तय हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे। इन सबके बीच खबर है कि आज सिद्धरमैया (Siddaramaiah) दिल्ली पहुंच रहे हैं। डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को भी दिल्ली जाना था लेकिन वो नहीं जा रहे हैं।

पढ़ें :- कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ये है मामला

सूत्रों की माने तो आज कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे के नाम का ऐलान कर देगी। इसमें ​डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) अब रेस में आगे हो हो गए हैं। डीके​ शिवकुमार (DK Shivakumar) को कर्नाटक कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा भी पंसद कर रहा है और उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहा है। उधर, सिद्धरमैया (Siddaramaiah) के समर्थन में भी नेता और कार्यकर्ता लगातार खड़े हो रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना हैा कि कांग्रेस किसके नाम का ऐलान करती है?

समर्थक लगातार कर रहे हैं नारेबाजी
बता दें कि, डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और सिद्धरमैया (Siddaramaiah) के समर्थक लगातार अपने अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। रविवार को विधायक दल की बैठक के दौरान भी दोनों गुटों के समर्थक अपने अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे थे।

 

 

पढ़ें :- 'कर्नाटक में सरकार गिराने के लिए अघोरियों से करवाया जा रहा है शत्रु भैरवी यज्ञ...,' डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बड़ा दावा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...