HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. कार्तिक मास व्रत-त्योहार 2021: ये हैं कार्तिक मास के प्रमुख व्रत-त्योहार,पवित्र नदियों मे स्नान- दान से होती है मोक्ष की प्राप्ति

कार्तिक मास व्रत-त्योहार 2021: ये हैं कार्तिक मास के प्रमुख व्रत-त्योहार,पवित्र नदियों मे स्नान- दान से होती है मोक्ष की प्राप्ति

हिन्दू धर्म में कार्तिक माह को बहुत ही शुभ और पवित्र महीना माना जाता है। कार्तिक मास 14 अक्टूबर से 12 नवंबर तक रहेगा। कार्तिक महीने में स्नान दान और उपवास करने से सभी कष्टों से मुक्ति बहुत आसानी से मिल जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

कार्तिक मास व्रत-त्योहार 2021: हिन्दू धर्म में कार्तिक माह को बहुत ही शुभ और पवित्र महीना माना जाता है। इस साल कार्तिक माह की शुरुआत 21 अक्टूबर 2021 से  हो रही है जिसका समापन 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के साथ होगा। कार्तिक महीने में स्नान दान और उपवास करने से सभी कष्टों से मुक्ति बहुत आसानी से मिल जाती है। इस महीने में भगवान शिव और विष्णु तथा कार्तिकेय और तुलसी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

पढ़ें :- Bhai Dooj 2024 : भैया दूज पर करें आसान उपाय, घर में आएगी खुशहाली

स्कंद पुराण में कार्तिक महीने के महत्त्व को बताते हुए कहा गया है कि जिस तरह से वेद के समान कोई शास्त्र, गंगा के समान कोई तीर्थ और सतयुग के समान कोई युग नहीं है। उसी तरह कार्तिक मास के समान कोई माह नहीं होता। माना जाता है कि, इस माह में पवित्र नदियों मे स्नान करने और दान-पुण्य करने से जीवन में किए गए पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति को सुख-शांति व मोक्ष की प्राप्ति होती है।

ये हैं कार्तिक माह के प्रमुख व्रत-त्योहार

21 अक्टूबर- कार्तिक माह प्रारंभ, मंगल तुला में, सर्वार्थसिद्धि प्रात: 6.30 से
24 अक्टूबर- करवा चतुर्थी, चंद्रोदय रात्रि 8.27 पर
28 अक्टूबर- कालाष्टमी, अहोई अष्टमी
30 अक्टूबर- शुक्र धनु में सायं 4.11 से
1 नवंबर- रमा एकादशी, गोवत्स द्वादशी
2 नवंबर- प्रदोष व्रत, धनतेरस, बुध तुला में प्रात: 9.50 से
4 नवंबर- प्रात: अभ्यंग स्नान, सायंकाल दीपावली, महालक्ष्मी पूजा
5 नवंबर– गोवर्धन पूजा, अन्नकूट पूजा
6 नवंबर- भाई दूज, यम द्वितीया,
8 नवंबर- विनायक चतुर्थी
9 नवंबर- पांडव पंचमी, सौभाग्य पंचमी

पढ़ें :- Diwali Pujan Shubh Muhurat: जानिए कब है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त? इस तरह करें पूजा-अर्चना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...