पुलित्जर पुरस्कार विजेता (Pulitzer Prize Winner) और कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू (Sanna Irshad Mattoo) को मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर न्यूयॉर्क (New York) के लिए उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि जर्नलिस्ट सना इरशाद पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) लेने न्यूयॉर्क (New York) जा रही थीं।
नई दिल्ली। पुलित्जर पुरस्कार विजेता (Pulitzer Prize Winner) और कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू (Sanna Irshad Mattoo) को मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर न्यूयॉर्क (New York) के लिए उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि जर्नलिस्ट सना इरशाद पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) लेने न्यूयॉर्क (New York) जा रही थीं।
उन्होंने बताया कि उनके पास वैलिड US वीजा और टिकट होने के बावजूद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर रोका गया। सना इरशाद मट्टू (Sanna Irshad Mattoo) ने बताया कि ये दूसरी बार है जब उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर रोक गया है। इससे पहले जुलाई में भी उन्हें विदेश जाने से रोक गया था।
I was on my way to receive the Pulitzer award ( @Pulitzerprizes) in New York but I was stopped at immigration at Delhi airport and barred from traveling internationally despite holding a valid US visa and ticket. pic.twitter.com/btGPiLlasK
— Sanna Irshad Mattoo (@mattoosanna) October 18, 2022
बिना कारण मुझे रोका :सना इरशाद
सना इरशाद मट्टू (Sanna Irshad Mattoo) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं न्यूयॉर्क में पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) लेने के लिए जा रही थी, लेकिन मुझे दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के इमिग्रेशन पर ही रोक दिया गया। मेरे पास US वीजा और टिकट भी है। उसके बावजूद मुझे विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है जब मुझे बिना कारण या कारण के रोका गया है। कुछ महीने पहले जो हुआ उसके बाद कई अधिकारियों तक पहुंचने के बावजूद मुझे कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली। जीवन में एक बार पुरस्कार समारोह में शामिल होने का अवसर था।
जुलाई में भी उनके विदेश यात्रा पर लगाई गई थी रोक
इससे पहले वे जुलाई में पुस्तक विमोचन और एक फोटोग्राफी एग्जिबिशन में भाग लेने के लिए पेरिस जा रही थीं, लेकिन उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक दिया था। अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से उन पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से उन्हें विदेश जाने से रोका गया।
घटना के बाद सना इरशाद मट्टू (Sanna Irshad Mattoo) ने कहा था कि आज जो कुछ भी हुआ, वह पूरी तरह से अप्रत्याशित था। सना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि ‘मैं सेरेन्डिपिटी आर्ल्स ग्रांट 2020 के 10 पुरस्कार विजेताओं में शामिल होने पर पुस्तक लॉन्च और फोटोग्राफी प्रदर्शनी के लिए पेरिस जाने वाली थी। फ्रांस का वीजा होने के बावजूद मुझे दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने फ्लाइट पकड़ने से रोक दिया। मुझे कोई कारण नहीं बताया गया। सिर्फ इतना कहा गया कि मैं विदेश यात्रा नहीं कर सकती।
मीडिया के सबसे बड़े सम्मान पुलित्जर अवार्ड
मट्टू समेत चार भारतीय फोटो जर्नलिस्ट (Indian photojournalist) वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान कवरेज के लिए इस साल मई में मीडिया के सबसे बड़े सम्मान पुलित्जर अवार्ड (Pulitzer Prize) से सम्मानित किया गया था।
सना इरशाद मट्टू (Sanna Irshad Mattoo) समाचार एजेंसी रॉयटर्स (News Agency Reuters) के लिए काम करती हैं। जम्मू और कश्मीर में 2018 से एक स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट(Freelance Photojournalist) के रूप में काम करते हुए सना इरशाद मट्टू समाचार एजेंसी रॉयटर्स (News Agency Reuters) की टीम के हिस्से के रूप में फीचर फोटोग्राफी श्रेणी में 2022 पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) विजेताओं में से हैं। मई 2022 में, सना ने रॉयटर्स फोटोग्राफर अदनान आबिदी, अमित दवे और दिवंगत दानिश सिद्दीकी के साथ भारत में कोरोना वायरस संकट की कवरेज के लिए फीचर फोटोग्राफी में पुलित्जर पुरस्कार जीता था।