टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (TV show Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीजन (13th season) के शानदार शुक्रवार एपिसोड में इस बार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) तथा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हॉट सीट पर विराजमान होंगे।
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (TV show Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीजन (13th season) के शानदार शुक्रवार एपिसोड में इस बार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) तथा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हॉट सीट पर विराजमान होंगे। सोनी चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो साझा (PromAdd Newo Video Share) किया गया है, जिसे काफी लाइक किया जा रहा है।
आपको बता दें, वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कुछ ऐसा बोलती हैं, जिसे सुनकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैरान रह जाते हैं। वही वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना, अमिताभ (Katrina Kaif, Amitabh Bachchan) की आइकॉनिक मूवी अग्निपथ (Iconic Movie Agneepath) के डायलॉग्स कहती हैं।
अमिताभ (Amitabh Bachchan) भी उनका साथ देते हैं। कैटरीना जिस प्रकार मूवी में अमिताभ (Amitabh Bachchan) की भूमिका विजय चौहान (Vijay Chauhan) के लहजे में डायलॉग्स बोलती हैं, उसे सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बहुत इम्प्रेस हो जाते हैं तथा बोलते हैं, ‘क्या बात है मैडम! आपने तो हमारे पेट पर लात दिया।’ अमिताभ बच्चन की इस बात को सुनकर कैटरीना के साइड में हॉट सीट पर बैठे अक्षय कुमार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
वही कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में प्रत्येक शुक्रवार सेलिब्रिटीज हॉट सीट पर बैठ रहे हैं। इससे पूर्व शो में राजकुमार राव-कृति सेनन, दीपिका पादुकोण-फराह खान, पंकज त्रिपाठी-प्रतीक गांधी तथा सुनील शेट्टी-जैकी श्रॉफ आ चुके हैं।