HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kawasaki Ninja ZX-6R : कावासाकी निंजा ZX-6R इंडियन बाइक वीक में लॉन्च हो सकती है, जानें स्पीड के बारे में

Kawasaki Ninja ZX-6R : कावासाकी निंजा ZX-6R इंडियन बाइक वीक में लॉन्च हो सकती है, जानें स्पीड के बारे में

बाइक के दीवानों के लिए बड़ी खबर है। गोवा में इंडियन बाइक वीक शुरू होने जा रहा है। 8 दिसंबर से गोवा में बाइक लवर्य का जमावड़ा लगेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kawasaki Ninja ZX-6R :  बाइक के दीवानों के लिए बड़ी खबर है। गोवा में इंडियन बाइक वीक शुरू होने जा रहा है। 8 दिसंबर से गोवा में बाइक लवर्य का जमावड़ा लगेगा। देश का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल उत्सव है। इस आयोजन में  इस में कावासाकी अपनी अपडेटेड Ninja ZX-6R बाइक को लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की एक high-performance बाइक है, जो कुछ ही सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

आने वाली कावासाकी निंजा ZX-6R बाइक में 636cc इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। यह इंजन 127 BHP और 69 Nm कर सकता है। यह बाइक 257 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...