HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. जहरीली हवा को शुद्ध करने के लिए Air purifier खरीदने की है तैयार, तो ध्यान में रखें ये बातें

जहरीली हवा को शुद्ध करने के लिए Air purifier खरीदने की है तैयार, तो ध्यान में रखें ये बातें

Air purifier tips: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण ने हवा को जहरीला बना दिया है, अब लोगों को खुले में सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा वायु प्रदूषण से सांस से संबंधी कई गंभीर बीमारी का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में हवा को शुद्ध करने के लिए एयर प्यूरीफायर (Air purifier) के बेहतर विकल्प है। एयर प्यूरिफायर हवा के साथ-साथ उसमें मौजूद धूल, धुआं, जहरीली गैसें, जानवरों के बाल, बैक्टीरिया, वायरस आदि को भी फिल्टर करता है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Air purifier tips: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण ने हवा को जहरीला बना दिया है, अब लोगों को खुले में सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा वायु प्रदूषण से सांस से संबंधी कई गंभीर बीमारी का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में हवा को शुद्ध करने के लिए एयर प्यूरीफायर (Air purifier) के बेहतर विकल्प है। एयर प्यूरिफायर हवा के साथ-साथ उसमें मौजूद धूल, धुआं, जहरीली गैसें, जानवरों के बाल, बैक्टीरिया, वायरस आदि को भी फिल्टर करता है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Air purifier खरीदते समय में ध्यान रखें ये बातें

1-हाई एफिसिएंसी पार्टिकुलेट एयर (एच.ई.पी.ए) फिल्टर्स वाले प्यूरिफायर खरीदने की सलाह दी जाती है। ये प्यूरिफायर हवा में मौजूद 99.97 फीसदी प्रदूषित तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता रखते हैं। इनमें से होकर गुजरने वाली हवा बार-बार साफ होती रहती है। हमेशा यर प्यूरिफायर चुनें, जिसमें एंटी बैक्टीरियल कोटिंग और वॉशेबल प्री फिल्टर हो।

2-अमेरिकन ‘द एसोसिएशन ऑफ होम एप्लायंस मैन्युफैक्चरर’ (ए.एच.ओ.एस.) सर्टिफिकेशन और चाइनीज ‘GB/T 1880’ सर्टिफिकेट वाले एयर प्यूरिफायर के मॉडल के बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए होते हैं। खरीदते समय सर्टिफिकेशन का ध्यान रखें।

3-प्यूरिफायर कंपनियां अपने एयर प्यूरिफायर के साथ इस बात की जानकारी देती हैं कि यह कितनी साइज के कमरे या हॉल के लिए परफेक्ट है। ऐसे में जरूरत के हिसाब से ही प्यूरिफायर खरीदें।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

4-एयर प्यूरिफायर की परफॉर्मेंस इसके कवरेज एरिया, क्लीन एयर डिलीवरी रेट (सी.ए.डी.आर.) और एयर चेंज पर आवर (ए.सी.एच.) से रेट से चेक की जाती है। ज्यादातर ब्रांड के पास सी.ए.डी.आर. मॉडल होते हैं, तो खरीदते समय इसके बारे में जरूर पूछें।

5- एयर प्यूरिफायर खरीदते समय यह भी देखना बहुत जरूरी होता है कि उसका न्वाइज लेवल कितना है, क्योंकि इसे आपको घर के अंदर इस्तेमाल करना है। ऐसे में यदि यह शो करेगा तो आपका सोना मुश्किल हो जाएगा। आजकल मार्केट में साइलेंट एयर प्यूरिफायर मिल रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...