फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (Film 'The Kashmir Files') लोगों को खूब पसंद आ रही है। देशभर में इस फिल्म की खूब चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, कुछ लोग इसको लेकर अपनी अलग राय दे रहे हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने 'द कश्मीर फाइल्स' (Film 'The Kashmir Files')को टैक्स फ्री करने पर भाजपा शासित सरकारों पर हमला बोला।
नई दिल्ली। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (Film ‘The Kashmir Files’) लोगों को खूब पसंद आ रही है। देशभर में इस फिल्म की खूब चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, कुछ लोग इसको लेकर अपनी अलग राय दे रहे हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (Film ‘The Kashmir Files’)को टैक्स फ्री करने पर भाजपा शासित सरकारों पर हमला बोला।
RT if you want @vivekagnihotri to upload #TheKashmirFiles on YouTube for FREE 🙏🏻pic.twitter.com/gXsxLmIZ09 https://t.co/OCTJs1Bvly
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2022
उन्होंने कहा कि, इस फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड कर दें। ऐसा होने पर सभी देशवासी इसे आसानी से देख लेंगे। दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए, केजरीवाल ने कहा, ‘कुछ लोग कश्मीर पंडितों के नाम पर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और उन्होंने भाजपा को पोस्टर चिपकाने का काम दिया है।
विवेक अग्निहोत्री ने करोड़ों रुपये कमाए। गौरतलब है कि, द कश्मीर फाइल्स (Film ‘The Kashmir Files’) बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, गोवा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में टैक्स-फ्री किया जा चुका है।