HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सुप्रीम’ फैसले से गदगद केजरीवाल, बोले- ये दिल्ली की जनता की जीत,अब दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी

सुप्रीम’ फैसले से गदगद केजरीवाल, बोले- ये दिल्ली की जनता की जीत,अब दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने आज ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकारों को दिल्ली सरकार के अधीन करने का जो फैसला सुनाया है उसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार (Delhi Government) को नई संजीवनी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले के बाद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) और मजबूत हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने आज ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकारों को दिल्ली सरकार के अधीन करने का जो फैसला सुनाया है उसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार (Delhi Government) को नई संजीवनी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले के बाद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) और मजबूत हो गई है। इस फैसले के आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सचिवालय में मंत्रियों की बैठक बुलाई है। वहीं आप नेताओं की प्रतिक्रिया भी लगातार आ रही है।

पढ़ें :- बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट योगी सरकार से भयंकर नाराज, कहा- 'घर बनाकर देने होंगे, आर्टिकल 21 भी कोई चीज है'

पढ़ें :- लिव इन रिलेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, लंबे समय तक साथ रहने वाली महिला नहीं लगा सकती रेप का आरोप

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के फैसले से केजरीवाल काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर जनता को बधाई दी है और कहा दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। जनतंत्र की जीत हुई।

केजरीवाल ने कहा कि जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा, चिह्नित  अधिकारी -कर्मचारियों को कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनी प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार से एक आदेश पारित कराया कि दिल्ली में काम करने वाले सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और नौकरी से संबंधित सभी फैसले दिल्ली सरकार के पास नहीं रहेंगे। यानी अगर कोई रिश्वत ले रहा है तो हम उन्हें निलंबित भी नहीं कर सकते। इस आदेश का इस्तेमाल करके दिल्ली में कामों को जबरदस्ती रोका गया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों में बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले डेढ़ साल में जनता के काम रोके, ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा। आज सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है वो दिल्ली की जनता के सहयोग का नतीजा है। अब हमें दिल्ली के लोगों को रिस्पॉन्सिव प्रशासन देना है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने कहा कि, लंबे संघर्ष के बाद जीत मिली है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जज्बे को नमन है। दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई। सत्यमेव जयते। संजय सिंह ने आगे कहा मोदी जी ने दिल्ली की जनता का 8 साल बर्बाद कर दिया। हर काम में रोड़ा लगाया उनकी दुर्भावनापूर्ण कार्यवाहियों का आज अंत हो गया। LG बॉस नहीं चुनी हुई सरकार के पास सारे अधिकार। मंत्रिमंडल का फैसला एलजी पर बाध्यकारी। दिल्ली का लाल केजरीवाल।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद आप सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) ने कहा, सत्यमेव जयते।  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आज के फैसले का स्वागत। ये फैसला लोकतंत्र की जीत है, हर एक दिल्लीवासी की जीत है। केजरीवाल जी और दिल्ली की जनता का संघर्ष रंग लाया।

पढ़ें :- SC Historic Decision: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, दृष्टिहीन लोग भी बन सकेंगे जज; ये पुराना नियम रद्द

आज दिल्ली के लोगों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ी जीत का तोहफा दिया है। जिस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम मोदी ने देशभर में चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से हड़पने की मुहिम चला रखी थी उस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का बड़ा तमाचा है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ये जनता की जीत है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने 8 साल तक दिल्ली की जनता की लड़ाई अदालत में लड़ी और आज जनता जीत गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...