HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Khan Birthday Special: Malaika Arora ने king of romance को खास अंदाज में दी बधाई, कहा- 23 साल पहले एक फैन गर्ल…

Khan Birthday Special: Malaika Arora ने king of romance को खास अंदाज में दी बधाई, कहा- 23 साल पहले एक फैन गर्ल…

बॉलीवुड बादशाह खान और किंग ऑफ रोमांस  कहे जाने वाले एक्ट्रेस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का आज 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करे रहें हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के जन्मदिन पर फैंस ने बॉलीवुड सितार और उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड बादशाह खान और किंग ऑफ रोमांस  कहे जाने वाले एक्ट्रेस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का आज 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करे रहें हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के जन्मदिन पर फैंस ने बॉलीवुड सितार और उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

शाहरुख (Shahrukh Khan) के जन्मदिन पर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी पोस्ट शेयर किया है और खुद को उस पोस्ट में एक्टर की ‘फैन गर्ल’ कहा है।  इसके अलावा मलाइका (Malaika Arora) ने शाहरुख (Shahrukh Khan) के साथ अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरों (throwback pictures) को भी शेयर की है।

शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्हों ने शाहरुख (Malaika Arora) की मेहनत और लग्न को सराहा है। मलाइका लिखती हैं- 23 साल पहले एक फैन गर्ल थी और आज भी उनमें से एक हूं। आपको इतने सालों में देखना और आप अपने आपको जिस तरह से प्रजेंट करते हैं, यह न केवल एक खुशी है, बल्कि प्रेरणादायक भी है।

आप अपने आस-पास के लोगों के लिए हर दिन और हर साल को बेहतर बनाने के लिए जिस तरह अथक प्रयास करते हैं, उसकी कल्पना कर पाना असंभव नहीं है। इस साल और हर दिन में यह आज यह स्पेशल दिन सबसे खास और स्वीट है। यह हमेशा इसी तरह बना रहेगा क्योंकि आप इसके लायक हैं।

जन्मदिन मुबारक हो। मलाइका ने इंस्टाग्राम (throwback pictures) पर जो तस्वीरें शेयर किया है, उसकी पहली फोटो फिल्म दिल से का गाना छैंया-छैंया की तस्वीर हैं। दूसरी फोटो फिल्म काल का फेमस गाना ‘काल काल में हम तुम करे धमाल’ की है। फोटो में दोनों ही स्टार कमाल के लग रहे हैं। मलाइका के पोस्ट पर उनके फैंस भी उनकी तस्वीरों को लाइक करते हुए शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...