HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kinnaur Snowfall : बर्फ से नहा उठा किन्नौर, रुक रुक कर हो रही बर्फबारी हो रही

Kinnaur Snowfall : बर्फ से नहा उठा किन्नौर, रुक रुक कर हो रही बर्फबारी हो रही

किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार शाम से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इससे पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

kinnaur snowfall : किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार शाम से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।
इससे पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती है। शुक्रवार को भी प्रात: काल से किन्नौर के पहाडिय़ों सहित पर्यटन स्थल कल्पा, छितकुल, नेसंग, आसरंग आदि कई क्षेत्रों  में रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है। इसी तरह रिकांगपिओ, सांगला, आक्पा, टापरी आदि क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश का दौर देखा गया।किन्नौर प्रकृति की सुंदरता और स्थानीय सांस्कृतिक मान्यताओं के लिये जाना जाता है।

पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा

यहां पर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। धार्मिक स्थलों के बावजूद, किन्नौर आपको ट्रेकिंग और स्कीइंग जैसी कुछ  शानदार साहसिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। रिकांग पिओ अपने सेब के बागों के लिए काफी लोकप्रिय है। और यहां के खूबसूरत नजारे पर्यटकों को बार-बार यहां आने को मजबूर कर देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...