HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलन: BJP विवादित बयान, उग्रवादी, लुटेरे से लेकर बर्ड फ्यू के षड्यंत्र तक

किसान आंदोलन: BJP विवादित बयान, उग्रवादी, लुटेरे से लेकर बर्ड फ्यू के षड्यंत्र तक

By आराधना शर्मा 
Updated Date

कोटा: राजस्थान के कोटा से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि देश को नष्ट करने की इच्छा रखने वाले उग्रवादी और लुटेरे केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में संभवत: शामिल हो गए हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

विधायक ने आरोप लगाया कि ‘तथाकथित’ किसानों को देश की चिंता नहीं है, वे स्वादिष्ट व्यंजनों के अलावा अन्य विलासिताओं का आनंद ले रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं।उन्होंने यहां जारी एक वीडियो में बयान दिया कि प्रदर्शनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर मुर्गे-मुर्गियों का मांस और बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा विधायक के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक टिप्पणी बताया और कहा कि यह भाजपा की विचारधारा को दर्शाती है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग को लकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच 8 दौर की बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...