1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kisan Andolan: 5 सितंबर को महापंचायत में बनेगी आर-पार की रणनीति, राकेश टिकैत ने कहा-ज्यादा से ज्यादा पहुंचे किसान

Kisan Andolan: 5 सितंबर को महापंचायत में बनेगी आर-पार की रणनीति, राकेश टिकैत ने कहा-ज्यादा से ज्यादा पहुंचे किसान

नए कृषि कानूनों (new agricultural laws) को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान बीते आठ महीनों से अपनी मांग को लेकर दिल्ली के बार्डर (Delhi border) पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ऐलान किया है कि पांच सितंबर को होने वाली महापंचायत (mahapanchayat) में आर पार की रणनीति तैयारी की जायेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुजफ्फरनगर। नए कृषि कानूनों (new agricultural laws) को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान बीते आठ महीनों से अपनी मांग को लेकर दिल्ली के बार्डर (Delhi border) पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ऐलान किया है कि पांच सितंबर को होने वाली महापंचायत (mahapanchayat) में आर पार की रणनीति तैयारी की जायेगी।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

किसान नेता ने नए कृषि कानूनों (new agricultural laws) को वापस लेने की मांग एक बार फिर से दोहराई। उन्होंने कहा कि ये कृषि कानून (new agricultural laws) किसान मजदूर और आमजन के विरोधी हैं। बिना मांगे ही किसानों पर कृषि कानून थोप दिए हैं, जिससे किसान पहले कर्ज में डूबेगा, फिर धीरे-धीरे पूंजीपति किसानों से उनकी जमीन हड़पने का काम करेंगे।

देश के लोग किसान आंदोलन (Kisan Andolan) से नहीं वैचारिक क्रांति से जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में होने वाली महापंचायत (Muzaffarnagar) में पहुंचे।

उन्होंने कहा कि सरकार इसे केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसानों का आंदोलन बता रही है लेकिन इसमें 550 से अधिक किसान संगठन जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह गलतफहमी छोड़ दे कि किसान थक कर घर वापस चले जाएंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : डिंपल की बहन पूनम चुनाव प्रचार का संभाला मोर्चा, कहा- ऐसी सरकार हो जो युवाओं के लिए करे काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...