1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video Viral : सलमान खान संग रोमांटिक हुईं मल्लिका शेरावत, ऑन कैमरा किया Kiss

Video Viral : सलमान खान संग रोमांटिक हुईं मल्लिका शेरावत, ऑन कैमरा किया Kiss

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18)  में रविवार को वीकेंड का वार में बॉलीवुड सेलेब्स का तड़का लगेगा। 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) से लेकर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टेज पर आएंगे। इनके अलावा कृष्णा-सुदेश और भारती सिंह घर के अंदर जाकर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18)  में रविवार को वीकेंड का वार में बॉलीवुड सेलेब्स का तड़का लगेगा। ‘मर्डर गर्ल’ मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) से लेकर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टेज पर आएंगे। इनके अलावा कृष्णा-सुदेश और भारती सिंह घर के अंदर जाकर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। होस्ट  दबंग खान सलमान (Salman Khan) नेशनल टीवी पर पहली बार खाना बनाएंगे। देखिए प्रोमो।

पढ़ें :- ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में संजय-महिमा की नई जोड़ी छाएगी

‘बिग बॉस 18’  (Bigg Boss 18)  के प्रोमो में दिखाया गया है कि मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat)  स्टेज पर आती हैं और Salman Khan के साथ खूब रोमांस करती हैं। दोनों डांस भी करते हैं। मल्लिका घर में भी जाएंगी और करण वीर मेहरा उनकी तारीफ करते नजर आएंगे। अविनाश मिश्रा तो शेर-ओ-शायरी तक करने लग जाते हैं।

वीकेंड का वार में ‘लाफ्टर शेफ्स’ और ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss )  का महा-संगम होगा। कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और भारती सिंह स्टेज पर आएंगे और सलमान खान से नेशनल टीवी पर खाना बनवाएंगे। वो घर में भी जाएंगे, जहां वकील गुणरत्न सदावर्ते को देख कृष्णा उनकी मिमिक्री करने लगेंगे, जिससे सबकी हंसी छूट जाएगा। इस रविवार को राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी मेहमान बनकर आएंगे। उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है।

ये हैं ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स

पढ़ें :- विदेशी महिला पर्यटक के सामने अचानक शख्स करने लगा गंदी हरकत, शर्मनाक Video Viral

इस सीजन में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, करण वीर मेहरा, हेमा शर्मा, चुम दरांग, तजंदिर सिंह बग्गा, रजत दलाल श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह और गुणरत्न सदावर्ते हैं। आप इस शो को कलर्स चैनल और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...