HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Kitchen hacks: चावल पकाते समय गल कर हो जाते है हलवा, तो इस ट्रिक से बनाएं एक एक दाना अलग

Kitchen hacks: चावल पकाते समय गल कर हो जाते है हलवा, तो इस ट्रिक से बनाएं एक एक दाना अलग

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आपके चावल भी खिले खिले और एक एक दाने अलग नजर आएंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चावल खिले खिले और एक एक दाने अलग अलग बने तो देखने में भी अच्छे लगते है और खाने में भी। पर कई महिलाओं की शिकायत होती है कि चावल कभी कभी बहुत अधिक गीला बन जाता है तो कभी एकदम कच्चा कच्चा।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आपके चावल भी खिले खिले और एक एक दाने अलग नजर आएंगे।

जब भी चावल बनाएं तो सबसे पहले अच्छी तरह से साफ कर लें। जब चावलों को अच्छी तरह से धुलेंगी चो चावल देखने में साफ साफ बनेगा और आपस में चिपकेगा नहीं।

Rice blossomed and each grain was different

अगर आप दो लोगों के लिए चावल बनाने जा रही हैं तो एक कप चावल के हिसाब से भगोने में चावल से चार गुना पानी डालें। जब पानी में उबाल आ जाएं तो आप चावल को भगोने में डालें। चावल पकाते समय गैस का फ्लेम हाई रखे। याद रहे चावल को बीच बीच में चलाते जरुर रहे।

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र

RICE

अब आप उबलते हुए पानी में दो चम्मच कोई तेल जो भी आप खाना पकाने के लिए इस्तेमाल करती हो डाल दें। इस तेल को चावल में अच्छी तरह से चला लें। ऐसा करने से चावल आपस में चिपकेगा नहीं और खिले खिले बनेंगे। अब आप चावल के पानी में आधा नींबू निचोड़ दें। ऐसा करने से चावल सफेद सफेद बनते हैं।

अब उबलते हुए चावल के पानी में आधा चम्मच नमक डालें। नमक डालने से चावल खिले खिले बनते है और इसका फीकापन दूर होता है। अब आप चावल में एक या दो लौंग डाल दें इससे चावल में फ्लेवर आता है। अब चावल का पानी निकालने के बाद इन्हें ढक कर न रखें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...