HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Shakun Shastra:कुत्ता बाईं ओर संग-संग चले तो हो सकती है धन की प्राप्ति, कुत्ते से मिलने वाले शुभ संकेतों के बारे में जानिए

Shakun Shastra:कुत्ता बाईं ओर संग-संग चले तो हो सकती है धन की प्राप्ति, कुत्ते से मिलने वाले शुभ संकेतों के बारे में जानिए

जीवन जीने की कला में ज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही ज्ञान की खोज में ऋषि गणों में घोर तपस्या की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shakun Shastra: जीवन जीने की कला में ज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही ज्ञान की खोज में ऋषि गणों में घोर तपस्या की। तपस्या के दौरान जो अनुभव ऋषियों को प्राप्त हुए उसे उन्होंने ग्रंथों में सहेज दिया। दैनिक कार्यो में शुभ अशुभ के विषय प्राचीन ग्रंथ शकुन शास्त्र में बताया गया है कि कुछ विशेष प्रकार की घटनाएं हमारे भविष्य का संकेत देते हैं। शगुन को शुभ शकुन तथा प्रतिकूल भविष्यवाणी करने वाले शकुनों को अपशकुन कहा जाता है। कुत्ते बहुत वफादार होते हैं। घरों की रखवाली भी करते हैं। आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे जो कुत्ते से प्राप्त होते हैं।

पढ़ें :- Astro Money Problems : आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए करें ये उपाय , इस मंत्र के जाप से मिलेगी सफलता

1.रास्ते में यदि कोई कुत्ता बाईं ओर संग-संग चले तो सुंदर स्त्री और धन की प्राप्ति हो सकती है।

2.भोजन करते समय यदि कोई कुत्ता आपके सामने आकर अपनी पूंछ उठाकर सिर को हिलाता है तो वह भोजन नहीं करना चाहिए।

3.कुत्ता पेड़ के नीचे खड़ा होकर भौंकता है तो ये वर्षाकाल में अच्छी वर्षा का संकेत होता है।

4.कुत्ता यदि अपनी जीभ से अपने दाहिने अंग को चाटता है अथवा खुजलाता है तो ये कार्य सिद्धि की सूचना है।

पढ़ें :- Namkaran Muhurat 2025  : शुभ मुहूर्त में नामकरण होने का खास प्रभाव होता है , जानें जनवरी 2025 में महत्वपूर्ण संस्कार की तिथि

5.चारपाई के नीचे घुसकर कुत्ता भौंकता है तो उस चारपाई पर सोने वाले को रोग और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...