1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जानिए एक दिन में बैंक से कितना बदलवा पायेंगे 2000 रुपये के नोट, RBI ने जारी की है ये गाइडलाइन

जानिए एक दिन में बैंक से कितना बदलवा पायेंगे 2000 रुपये के नोट, RBI ने जारी की है ये गाइडलाइन

आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। इसके साथ ही आरबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि बैंक में एक बार में 20 हजार रुपये, यानि 2000 के 10 नोट ही बदलवाए जा सकते हैं। सभी बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिलेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 2000 रुपये के नोट अब चलन से बाहर होंगे। 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में 2000 रुपये के नोट को जमा कर दूसरे नोट ले सकते हैं। आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। इसके साथ ही आरबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि बैंक में एक बार में 20 हजार रुपये, यानि 2000 के 10 नोट ही बदलवाए जा सकते हैं। सभी बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिलेगी।

पढ़ें :- 10 सालों में चार में से एक परिवार ने सोना गिरवी रख लिया कर्ज , पीएम मोदी करते हैं मंगलसूत्र की बात?

23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया
आरबीआई ने जारी गाइडलाइन में कहा है कि, लोग 2000 हजार रुपये के नोट बैंक खातों में जमा करा सकेंगे या फिर उन्हें अन्य मूल्य के नोटों के साथ किसी भी बैंक शाखा में जाकर एक्सचेंज करा सकेंगे। लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये मूल्य के नोट बदलवाए जाए सकेंगे। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 को खत्म होगी।

गौरतलब है कि नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रातोंरात 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद किए जाने के बाद रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट की छपाई शुरू की थी।

 

 

पढ़ें :- Kotak Mahindra Bank : RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक के नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने पर लगाई रोक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...